पीएम मोदी की फोटो का नेकलेस पहन Cannes में पहुंची ये एक्ट्रेस, ट्रेडिशनल लुक ने खींचा सबका ध्यान

कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड अभिनेत्री रुचि गुज्जर ने अपनी उपस्थिति से सभी का ध्यान खींच लिया. मिस हरियाणा 2023 रुचि ने राजस्थानी दुल्हन के लुक में कान्स के रेड कार्पेट पर कदम रखा, जिसमें उनके कस्टमाइज्ड नेकलेस पर पीएम मोदी की तीन तस्वीरें थीं. उनका यह लुक भारतीय संस्कृति, प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता और गर्व का प्रतीक था. रुचि ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की और इसे भारत के लिए गर्व का पल बताया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल बॉलीवुड के सितारे अपनी उपस्थिति से सबका ध्यान खींचते हैं, लेकिन इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री रुचि गुज्जर ने पूरी लाइमलाइट पर कब्जा कर लिया. मिस हरियाणा 2023 रह चुकी रुचि इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर एक राजस्थानी दुल्हन के लुक में नजर आईं, जो न सिर्फ उनके फैशन सेंस को दर्शाता था, बल्कि उनके दिल में छुपे भारत प्रेम को भी प्रदर्शित करता था. उनके इस लुक में सबसे खास बात थी उनका कस्टमाइज नेकलेस, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन तस्वीरें थीं.

रुचि गुज्जर का ट्रेडिशनल कान्स लुक

रुचि गुज्जर ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक ट्रेडिशनल राजस्थानी लुक अपनाया. उन्होंने गोल्डन कलर के लहंगे के साथ एक कस्टमाइज्ड नेकलेस पहना था, जो पूरी तरह से भारतीय संस्कृति और पीएम मोदी को सम्मान देने के उद्देश्य से तैयार किया गया था. उनका यह आउटफिट डिजाइनर रूपा शर्मा ने तैयार किया था, जो मिरर वर्क, गोटा पत्ती और इंब्रॉयड्री से सजा हुआ था. इस शानदार आउटफिट को रुचि ने बांधनी दुपट्टे के साथ पेयर किया था, जो परफेक्टली जरदोजी और गोटा पत्ती के कढ़ाई से सजा हुआ था. दुपट्टे के बारे में रुचि ने कहा, "जब मैंने यह दुपट्टा पहना, तो मुझे ऐसा लगा जैसे मैं राजस्थान की आत्मा को अपने ऊपर ओढ़ रही हूं."

नेकलेस में पीएम मोदी का सम्मान

रुचि ने अपने इस विशेष कान्स लुक के बारे में बात करते हुए कहा, "यह हार सिर्फ जूलरी नहीं है. यह पावर, दूरदर्शिता और भारत के वर्ल्ड लेवल पर उत्थान का प्रतीक है. कान्स में इसे पहनकर मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करना चाहती थी, जिनकी लीडरशिप ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है." रुचि ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया भर में भारत की छवि को फिर से डिफाइन किया है, और वह उस गौरव को अपने साथ लेकर चलना चाहती थीं. उन्होंने आगे कहा, "कान्स में राजस्थान और भारत को रिप्रेजेंट करना मेरे लिए एक पल नहीं है, बल्कि यह दुनिया को यह संदेश देने का तरीका है कि हम कौन हैं." यह शब्द रुचि के दिल में अपने देश और उसके नेतृत्व के प्रति गहरे सम्मान को दर्शाते हैं.

रुचि गुज्जर की सोशल मीडिया पर तस्वीरें

रुचि ने अपने कान्स के रेड कार्पेट लुक की शानदार तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इंडिया के लिए प्राउड मूमेंट." यह पोस्ट उनके दिल से निकले उस गर्व और सम्मान को साफ-साफ व्यक्त करता है, जो उन्होंने अपने देश और प्रधानमंत्री के लिए महसूस किया.
 

भारत और राजस्थान की अनोखी पहचान

रुचि गुज्जर का कान्स लुक न केवल एक फैशन स्टेटमेंट था, बल्कि यह भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि को भी सम्मानित करने का एक तरीका था. इस समारोह में रुचि ने यह साबित किया कि वह सिर्फ एक मॉडल या एक्ट्रेस नहीं हैं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक भी हैं, जो अपने देश की पहचान और संस्कृति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने में गर्व महसूस करती हैं.

calender
20 May 2025, 08:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag