स्कूल बंद, सड़कों पर जाम, घरों में घुसा पानी... बारिश से बेहाल गुवाहाटी
Guwahati Flood: गुवाहाटी में सोमवार रात हुई तेज बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया. मंगलवार सुबह से ही कई इलाकों में जलभराव, ट्रैफिक जाम और बिजली कटौती के चलते जनजीवन ठप हो गया. हालात बिगड़ते देख स्कूलों को बंद कर दिया गया, वहीं IMD ने अगले कुछ दिनों तक और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Guwahati Flood: गुवाहाटी में सोमवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को लगभग ठप कर दिया है. तेज बारिश के कारण मंगलवार को शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. घरों में पानी घुस गया, सड़कें डूब गईं और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ.
राजधानी के दर्जनों प्रमुख इलाकों में घुटनों से लेकर छाती तक पानी भर गया, जिसके चलते स्कूलों को बंद करना पड़ा और यातायात पूरी तरह चरमरा गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं.
जलमग्न हुआ पूरा शहर
शहर के चिड़ियाघर रोड (Zoo Road), नबीन नगर, हाटीगांव, गणेशगुड़ी, गीता नगर, मालीगांव, हदयेतपुर, गुवाहाटी क्लब, उलुबाड़ी, लचित नगर, चांदमारी और पंजाबाड़ी जैसे इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला. कुछ जगहों पर पानी छाती तक पहुंच गया.
वहीं, जीएस रोड जोराबाद, तरुण नगर, जाटिया, ज्योतिकुचि, घोरामारा, वीआईपी रोड, रुक्मिणी गांव, सर्वे और छतरिबाड़ी जैसे क्षेत्र भी जलमग्न हो गए, जिससे आम लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हुईं.
स्कूलों में छुट्टी, एग्जाम स्थगित
कई स्कूलों ने मंगलवार सुबह अपनी कक्षाएं रद्द कर दीं, विशेष रूप से वे स्कूल जहां परीक्षाएं चल रही थीं. जलभराव के कारण स्कूल बसें समय पर नहीं चल सकीं, जिससे छात्रों और अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सड़कों पर लगा लंबा जाम
दिन चढ़ने के साथ ही गुवाहाटी की अधिकतर सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया. जल से भरी सड़कों पर कई वाहन फंस गए, जिनमें एंबुलेंस तक शामिल थीं. कई लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में घंटों लग गए.
स्मार्ट सिटी में बिजली गुल और जलनिकासी ठप
स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले गुवाहाटी में कई घरों में पानी घुस गया और कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई. जल निकासी की व्यवस्था बुरी तरह फेल होती नजर आई.
अगले तीन दिन और मुश्किल
मौसम विभाग ने बताया कि 20 मई को गुवाहाटी में 112.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. आने वाले तीन दिनों में असम के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश (200 मिमी तक) की संभावना जताई गई है.
IMD ने चेतावनी दी है कि गुवाहाटी में जलभराव की स्थिति और गंभीर हो सकती है, ट्रैफिक और धीमा हो सकता है और पहाड़ी क्षेत्रों में पेड़ गिरने या भूस्खलन की संभावना भी बढ़ सकती है.
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
प्रशासन ने इमरजेंसी टीमों को तैयार रखा है और हालात पर नजर बनाए हुए है. अधिकारियों ने निचले और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है. साथ ही अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम से जुड़ी जानकारियों का पालन करने की अपील की है.