पुलिस ने 'जासूस' यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की डायरी की बरामद, खुलेंगे कई गहरे राज
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसकी डायरी, विदेश यात्रा विवरण और सोशल मीडिया गतिविधियों से सुराग पाया है. जांच में पाकिस्तान, चीन और अन्य देशों की यात्राओं, संपर्कों, और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन का खुलासा हुआ है. जांच एजेंसियां इसके जरिए आधुनिक जासूसी तंत्र और सोशल मीडिया से जुड़े नेटवर्क की तहकीकात कर रही हैं.

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 33 वर्षीय ज्योति को 16 मई को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन इलाके से पकड़ा गया. वह 'ट्रैवल विद जेओ' नामक यूट्यूब चैनल चलाती थी, जिसके चार लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं. पुलिस और जांच एजेंसियों का दावा है कि वह उत्तर भारत में सक्रिय एक व्यापक जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थी, जिसमें पिछले दो हफ्तों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
डायरी से मिले सुराग
पुलिस ने ज्योति की निजी डायरी जब्त की है, जिसमें उसके विचार, अनुभव और यात्राओं के विवरण शामिल हैं. डायरी करीब 10-11 पन्नों की है, जिसमें आठ पन्ने अंग्रेज़ी में और तीन पन्ने हिंदी में हैं. हिंदी में लिखे भागों में खासतौर पर पाकिस्तान यात्रा का ज़िक्र मिलता है. एक प्रविष्टि में लिखा है, "पाकिस्तान से 10 दिन की यात्रा पूरी करने के बाद, आज मैं अपने देश, भारत लौट रही हूं. हम नहीं जानते कि सीमाओं की दूरियाँ कब तक रहेंगी, लेकिन दिलों की शिकायतें मिट जाएँ." इससे उसके विचारों और सीमा पार के संबंधों की झलक मिलती है.
पाकिस्तान की मेहमाननवाज़ी की तारीफ
डायरी में उसने पाकिस्तान के धार्मिक स्थलों, जैसे मंदिर और गुरुद्वारों की यात्रा की इच्छा ज़ाहिर की है. उसने विभाजन के समय बिछड़े परिवारों के पुनर्मिलन की भी बात की है. पुलिस का मानना है कि ये प्रविष्टियां केवल भावनात्मक बयान नहीं हैं, बल्कि उसके संभावित इरादों और संपर्कों की ओर संकेत करती हैं.
विदेश यात्राओं की जांच
जांच एजेंसियां उसकी पाकिस्तान, चीन और अन्य देशों की यात्राओं की पूरी टाइमलाइन खंगाल रही हैं. वह अक्सर अपने परिवार को अलग गंतव्य बताकर विदेश जाती थी. एक बार उसने कहा कि वह दिल्ली जा रही है, जबकि बाद में वह कहीं और पाई गई.
सोशल मीडिया और संपर्क
ज्योति के सोशल मीडिया पोस्ट में एक ग्लैमरस ट्रैवल लाइफस्टाइल दिखती है, जिसमें बाली जैसी महंगी यात्राएं भी शामिल थीं. पुलिस उसकी वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि उसे इन यात्राओं के लिए फंडिंग कहां से मिलती थी.
सवालों के घेरे में प्रियंका सेतुपति
ज्योति की कश्मीर यात्रा के दौरान ओडिशा की प्रियंका सेतुपति भी उसके साथ थी. एजेंसियों ने उससे पूछताछ की है कि वह इन गतिविधियों के बारे में क्या जानती थी.
एनआईए, आईबी और स्थानीय पुलिस की पूछताछ
फिलहाल ज्योति पांच दिन की पुलिस हिरासत में है और उससे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और हरियाणा पुलिस पूछताछ कर रही हैं.
पाकिस्तान से संबंध और गहरी साजिश
2023 में पाकिस्तान उच्चायोग से वीज़ा लेते समय ज्योति की मुलाकात पाकिस्तानी अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ़ दानिश से हुई थी. 13 मई को भारत सरकार ने एहसान को देश से निष्कासित कर दिया.
मलेरकोटला कनेक्शन
जांच में पाया गया कि इसी तरह के आरोपों में गिरफ्तार की गईं गुज़ाला और यामीन मोहम्मद ने भी एहसान से संपर्क किया था और उन्होंने पाकिस्तानी एजेंसियों को सैन्य ठिकानों की जानकारी भेजी थी.
परिवार ने तोड़ा नाता
ज्योति की गिरफ्तारी के बाद उसके परिवार ने घर से उसकी सभी तस्वीरें हटा दी हैं. उसके पिता ने खुद को मामले से अलग कर लिया है.
नई रणनीति का हिस्सा
हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां सोशल मीडिया प्रभावशाली लोगों को निशाना बना रही हैं. यह एक नई रणनीति है, जिसमें सीमाओं से बाहर रहकर भी खुफिया जानकारी प्राप्त की जा रही है. ज्योति मल्होत्रा का मामला सिर्फ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं, बल्कि आधुनिक जासूसी तंत्र और सोशल मीडिया के ज़रिए हो रही गतिविधियों का उदाहरण बन गया है. जांच जारी है, और आने वाले समय में इस नेटवर्क के और पहलू उजागर हो सकते हैं.


