12वीं पास, 7 बैंक अकाउंट, स्कॉर्पियो-इनोवा कार...जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन
भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से चौंकाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नाम का ऐलान कर दिया है. BJP ने नीतीश सरकार के PWD मंत्री नितिन नबीन को BJP का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. इस बीच आज हम यह जानेंगे कि नितिन नबीन कितनी संपत्ति के मालिक हैं.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश सरकार में PWD मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. 45 वर्षीय नितिन नबीन राजनीतिक तौर पर बिहार के सक्रिय नेताओं में गिने जाते हैं. वह पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं. नबीन को पहली बार 2021 में नीतीश कैबिनेट में शामिल किया गया था. इस नियुक्ति को पार्टी के संगठनात्मक मजबूती और भविष्य की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.
2025 के घोषणा पत्र के अनुसार कुल संपत्ति
2 गाड़ी समेत LIC की तीन पॉलिसी
इसके अलावा उनके पास एलआईसी की तीन पॉलिसी और HDFC की एक बीमा पॉलिसी है. इनमें दो पॉलिसी 50-50 हजार रुपए की, एक पॉलिसी 2 लाख रुपए की और एक पॉलिसी 90 हजार रुपए की है. नितिन नबीन के पास दो वाहन हैं. इसमें एक 13 लाख की स्कॉर्पियो और दूसरी 25 लाख की इनोवा क्रिस्टा शामिल है. इसके अतिरिक्त उनके पास 1.40 लाख रुपए की ज्वैलरी है, जिसमें 76 हजार रुपए की सोने की चैन और 64 हजार रुपए की सोने की अंगूठी शामिल है.
पिता बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक
नितिन नबीन का जन्म पटना में हुआ. उनके पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रहे हैं. पिता के निधन के बाद नबीन ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा. उन्होंने 2006 में पटना पश्चिम से उपचुनाव जीतकर विधानसभा में प्रवेश किया. इसके बाद 2010, 2015, 2020 और 2025 में लगातार बांकीपुर सीट से जीत दर्ज की.
51 हजार वोटों के अंतर से RJD को हराया
2025 के चुनाव में उन्होंने 98,299 वोट हासिल किए और आरजेडी की रेखा कुमारी को 51,936 वोटों के अंतर से हराया. नबीन दो बार बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. छात्र राजनीति से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक का उनका सफर संगठनात्मक कौशल और जनता के विश्वास की मिसाल माना जाता है.
नितिन नबीन का संगठनात्मक महत्व
बीजेपी ने नितिन नबीन की युवा और प्रभावशाली छवि को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह कदम पार्टी के संगठन को मजबूत करने, भविष्य की रणनीति बनाने और बिहार समेत राष्ट्रीय राजनीति में प्रभाव बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.


