score Card

ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच हमले में पकड़ा गया आतंकी पाकिस्तानी ? वायरल फुटेज ने बढ़ाई हलचल

सिडनी के बॉन्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान हुई गोलीबारी को ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने आतंकी हमला बताया है. इस घटना में 12 लोगों की मौत और 29 लोग घायल हुए. संदिग्धों में सिडनी निवासी नवेद अकरम की पहचान हुई है. एक हमलावर मौके पर मारा गया, जबकि दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर हुई गोलीबारी की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. यह हमला उस समय हुआ, जब बड़ी संख्या में लोग यहूदी समुदाय के धार्मिक पर्व हनुक्का की पहली रात मना रहे थे. शाम करीब 6:30 बजे अचानक गोलियों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और कुछ ही पलों में खुशी का माहौल भय और चीख-पुकार में बदल गया.

आतंकी हमला घोषित, पुलिस की जांच तेज
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने इस घटना को आधिकारिक रूप से “आतंकी हमला” घोषित किया है. पुलिस आयुक्त माल लैन्योन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमले में इस्तेमाल किए गए हथियार, घटनास्थल से बरामद सामग्री और एक कार में मिले देसी बम इस बात की ओर इशारा करते हैं कि यह सुनियोजित आतंकवादी साजिश थी. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि यह बदले का नहीं, बल्कि कानून को अपना काम करने देने का समय है.

नवेद अकरम की पहचान
जांच के दौरान सामने आया कि संदिग्धों में से एक की पहचान 24 वर्षीय नवेद अकरम के रूप में हुई है, जो सिडनी के बोनीरिग इलाके का निवासी बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवेद मूल रूप से पाकिस्तान के लाहौर का रहने वाला था और सिडनी के अल-मुराद इंस्टीट्यूट में छात्र था. पुलिस ने रविवार शाम उसके घर पर छापा भी मारा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उसकी तस्वीरों और वीडियो की भी जांच की जा रही है, हालांकि पुलिस ने अभी कई जानकारियां सार्वजनिक करने से इनकार किया है.

भारी जानमाल का नुकसान
इस भयावह हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में एक बच्चा और दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. दोनों पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है और उनकी सर्जरी चल रही है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री क्रिस मिन्स ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि यह हमला सीधे तौर पर यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया.

आम नागरिक ने हमलावरों पर काबू पाया 
इस घटना के दौरान एक आम नागरिक की बहादुरी भी सामने आई, जिसने हमलावरों में से एक से हाथापाई कर उसकी राइफल छीन ली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. निहत्थे व्यक्ति द्वारा दिखाई गई यह हिम्मत कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है. हालांकि, बताया जा रहा है कि निहत्था किए जाने के बाद भी एक हमलावर भागने में सफल रहा और उसने कुछ और गोलियां चलाईं.

संदिग्ध के पाकिस्तान से जुड़े होने से वैश्विक चिंता
इस हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता बढ़ गई है, खासकर संदिग्ध के पाकिस्तान से जुड़े होने की खबरों के बाद. ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या इस हमले के पीछे किसी बड़े आतंकी नेटवर्क का हाथ है या इसमें कोई तीसरा व्यक्ति भी शामिल था. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच अभी जारी है और हर पहलू से मामले को खंगाला जा रहा है.

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
बॉन्डी बीच जैसे व्यस्त और संवेदनशील इलाके में इस तरह का हमला होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा और कड़ी की जाएगी. यह घटना न सिर्फ सिडनी बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक चेतावनी है कि आतंकवाद का खतरा अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.

calender
14 December 2025, 10:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag