score Card

क्रिकेट के भगवान सचिन से मिले लियोनल मेसी, तेंदुलकर ने गिफ्ट की जर्सी ...जानें रिटर्न में क्या मिला

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी भारत दौरे पर हैं. कोलकाता और हैदराबाद के बाद 14 दिसंबर को वे मुंबई पहुंचे, जहां वानखेड़े स्टेडियम में उनकी मुलाकात सुनील छेत्री और सचिन तेंदुलकर से हुई. सचिन ने मेसी को अपनी साइन की हुई जर्सी भेंट की.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

मुंबई : अर्जेंटीना और इंटर मियामी के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. 13 दिसंबर की सुबह मेसी कोलकाता पहुंचे थे, जहां उन्होंने शहर का दौरा किया और स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. कोलकाता से मेसी हैदराबाद गए, और 14 दिसंबर को वह मुंबई पहुंचे. मुंबई पहुंचते ही उनका स्वागत हुआ और पहले उन्होंने ताज होटल का दौरा किया. इसके बाद वह ब्रेबोर्न स्टेडियम पहुंचे और फिर ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम का दौरा किया.

सुनील छेत्री और सचिन तेंदुलकर से मुलाकात
आपको बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में मेसी की मुलाकात भारत के फुटबॉल दिग्गज सुनील छेत्री से हुई. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट के भगवान के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर से भी मुलाकात की. इस दौरान सचिन ने मेसी को टीम इंडिया की अपनी साइन की हुई जर्सी गिफ्ट की. दोनों खिलाड़ियों की जर्सी में 10 नंबर होने का विशेष मेल देखने को मिला, क्योंकि मेसी भी अपने फुटबॉल करियर में 10 नंबर की जर्सी पहनते हैं. इस अद्भुत क्षण को फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब सराहा. सचिन और मेसी दोनों ही अपने-अपने खेल में दिग्गज हैं, और यह मुलाकात भारतीय खेल प्रेमियों के लिए बेहद खास रही.

दिल्ली में मेसी की अगली योजना
लियोनल मेसी 15 दिसंबर को भारत की राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे. यहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की योजना है. इसके अलावा मेसी अरुण जेटली स्टेडियम में अपने फैंस से भी मिलेंगे. इस अवसर पर फैंस को उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने और अपने आइडल से मिलने का मौका मिलेगा. मेसी के इस दौरे को भारत में फुटबॉल और खेल प्रेमियों के बीच उत्साह के रूप में देखा जा रहा है.

2026 फीफा वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की घोषणा!
2026 के फीफा वर्ल्ड कप के बाद लियोनल मेसी फुटबॉल से संन्यास ले सकते हैं. मेसी का करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने क्लब फुटबॉल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं. मेसी ने वर्ल्ड कप, चैंपियंस लीग और बैलेन डी ओर जैसे बड़े खिताब जीते हैं. विशेष रूप से, उन्होंने सबसे अधिक आठ बार बैलेन डी ओर का खिताब जीतकर इतिहास रचा है. मेसी का खेल कौशल और मेहनत उन्हें फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शुमार करती है.

फैंस और भारतीय खेल जगत में उत्साह
मेसी का भारत दौरा भारतीय खेल प्रेमियों के लिए उत्साह का कारण बना है. उनके दौरे के दौरान खिलाड़ियों और फैंस के बीच की मुलाकात ने सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. मेसी के दौरे को भारतीय फुटबॉल के लिए एक प्रेरणा भी माना जा रहा है, जिससे युवा खिलाड़ी और खेल जगत के प्रेमी अपने खेल में निखार ला सकते हैं.

calender
14 December 2025, 08:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag