score Card

पाकिस्तान को भारत ने एशिया कप में चटाई धूल, भारतीय गेंदबाजों ने पाक बल्लेबाजों को 'दिन में दिखाए तारे'

दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ. अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप मैच में भारतीय जूनियर टीम ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज कर ली है.

IND vs PAK: दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड पर आज 14 दिसंबर 2025 को अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप मैच में भारतीय जूनियर टीम ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए, जिसे पाकिस्तान 150 रन पर सिमट गई. बता दें, यह जीत ग्रुप में भारत की दूसरी लगातार सफलता है.

मैच का रोमांचक विवरण

बारिश से टॉस देर हुआ और मैच 49 ओवर का कर दिया गया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग दी. कप्तान आयुष म्हात्रे ने 38 रनों की तेज शुरुआत दी, लेकिन वैभव सूर्यवंशी जल्दी आउट हो गए. आरोन जॉर्ज ने 88 गेंदों पर 85 रनों की जिम्मेदार पारी खेली, जबकि कनिष्क चौहान ने 46 रन बनाकर स्कोर को सम्मानजनक बनाया. भारत 46.1 ओवर में 240 रन पर ऑलआउट हुआ. 

गेंदबाजों का दबदबा

जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि हुजैफा अहसान के 70 रनों को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिका. पाकिस्तान 41.2 ओवर में 150 रन पर ढेर हो गई. वैभव सूर्यवंशी ने भी एक विकेट लिया और शानदार कैच पकड़ा. 

टॉस के समय हुआ विवाद

टॉस के दौरान भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने पाकिस्तानी कप्तान फरहान यूसुफ से हाथ नहीं मिलाया. यह 'नो हैंडशेक' स्टैंड पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अपनाया गया सीनियर एशिया कप, महिला वर्ल्ड कप और इमर्जिंग एशिया कप में भी यही हुआ. 

जूनियर लेवल पर आईसीसी ने राजनीति बाहर रखने की सलाह दी, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी पोजीशन नहीं बदली. वहीं आईसीसी ने इसपर आगे कहा कि अगर नीति जारी रहती है तो मैच रेफरी को पहले बताना चाहिए. 

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन 

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी , आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल. 

calender
14 December 2025, 07:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag