score Card

IND vs SA: तीसरे टी20 मैच से जसप्रीत बुमराह को क्यों किया गया बाहर? BCCI ने बताई सच्चाई

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बाहर कर दिया गया है, जिसके पीछे की सच्चाई अब BCCI ने साझा की है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. वहीं स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. इसके पीछे का कारण खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बताया है.

बीसीसीआई का आधिकारिक बयान

बीसीसीआई ने मैच से पहले बयान जारी कर बताया कि जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से घर लौट गए हैं. इसलिए वे इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. बोर्ड ने कहा कि बाकी मैचों में उनकी उपलब्धता पर सही समय आने पर जानकारी दी जाएगी. यह अपडेट टॉस से ठीक पहले आया, जिससे फैंस हैरान रह गए. 

टॉस और टीम में बदलाव

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. उन्होंने बताया कि विकेट अच्छा है लेकिन शाम को ओस पड़ने की संभावना है, इसलिए पहले बॉलिंग करना फायदेमंद रहेगा. 

सूर्या ने कहा, “यहां का माहौल शानदार है, दर्शक कमाल के हैं. हम उन्हें अच्छा खेल दिखाना चाहते हैं. हर मैच अहम है और हमें पूरी तरह फोकस रखना होगा.” टीम में दो जबरन बदलाव हुए है. बुमराह और अक्षर पटेल की जगह हर्षित राणा और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है. 

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान का बयान

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्क्रम पहले बैटिंग से खुश दिखे. उन्होंने कहा कि यहां ठंडक जोहान्सबर्ग से अलग है लेकिन क्रिकेट की अच्छी शाम की उम्मीद है. दूसरे मैच में टीम ने शानदार वापसी की थी, अब वैसा ही प्रदर्शन दोहराना चाहते हैं. 

उनकी टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. यह मैच सीरीज में बढ़त बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. बुमराह की गैरमौजूदगी भारतीय गेंदबाजी पर असर डालेगी, लेकिन युवा खिलाड़ी मौके का फायदा उठाने को तैयार हैं.

calender
14 December 2025, 08:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag