score Card

S-400, राफेल सब बेकार... एक बार फिर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ने भारत के खिलाफ उगला जहर, कहा- दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े अब्दुल रऊफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत और दिल्ली के खिलाफ भड़काऊ बयान देता दिख रहा है. उसने भारतीय सैन्य ताकत को कमजोर बताने की कोशिश की और कश्मीर में हिंसा जारी रहने की धमकी दी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : दुनिया के सामने खुद को शांति का पक्षधर दिखाने वाला पाकिस्तान एक बार फिर आतंकवाद को खुला समर्थन देते हुए बेनकाब हो गया है. पाकिस्तान में पनप रहे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कुख्यात आतंकी अब्दुल रऊफ का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने न सिर्फ भारत के खिलाफ जहर उगला है बल्कि पाकिस्तान की मंशा को भी उजागर कर दिया है. इस वीडियो में रऊफ खुलेआम भारत को धमकाता नजर आ रहा है और दिल्ली पर कब्जे जैसे भड़काऊ बयान देता दिख रहा है.

S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भी बेकार बताया 

सामने आए वीडियो में अब्दुल रऊफ यह कहते हुए दिखाई देता है कि भारत की राजधानी दिल्ली को “दुल्हन बनाएंगे.” इतना ही नहीं, वह भारत की सैन्य ताकत का मजाक उड़ाते हुए राफेल लड़ाकू विमानों और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भी बेकार बताता है. रऊफ का दावा है कि ये आधुनिक हथियार भी उसके संगठन के सामने कोई मायने नहीं रखते. उसने यहां तक कहा कि भारतीय वायुसेना अब पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में घुसने की हिम्मत नहीं कर सकती क्योंकि पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति संपन्न देश है.

कश्मीर को लेकर हिंसा भड़काने की कोशिश
अपने वीडियो में आतंकी रऊफ ने कश्मीर को लेकर भी बेहद भड़काऊ बयान दिए. उसने कहा कि कश्मीर में युद्ध खत्म नहीं हुआ है और जो लोग ऐसा सोचते हैं वे भ्रम में हैं. उसके मुताबिक, कश्मीर में हिंसा आगे भी जारी रहेगी. उसने लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष नेतृत्व के हवाले से यह भी कहा कि संगठन का अंतिम लक्ष्य अब भी भारत की राजधानी पर कब्जा करना है. ये बयान न सिर्फ आतंक फैलाने की साजिश को दिखाते हैं, बल्कि यह भी साबित करते हैं कि पाकिस्तान की धरती से भारत विरोधी गतिविधियां लगातार संचालित हो रही हैं.


आतंकियों की कब्र पर पढ़ा था कलमा 
अब्दुल रऊफ, लश्कर-ए-तैयबा के सरगना और अंतरराष्ट्रीय आतंकी हाफिज सईद का करीबी माना जाता है. इससे पहले वह भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद मारे गए आतंकियों की कब्र पर कलमा पढ़ते हुए भी दिखाई दिया था. उस वीडियो में सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि उसके पीछे पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भी मौजूद थे. यह दृश्य पाकिस्तान और आतंकवाद के गठजोड़ की एक और कड़ी को उजागर करता है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाहट
मई महीने में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें कई आतंकियों को ढेर कर दिया गया था. इसके बाद से ही आतंकी संगठनों में बौखलाहट साफ देखी जा रही है. अब्दुल रऊफ के इस वीडियो को भी इसी हताशा और डर का नतीजा माना जा रहा है. भारत की सख्त कार्रवाई से आतंकियों के मनोबल को गहरा झटका लगा है, जिसका असर उनके बयानों में साफ झलकता है.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चेतावनी
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उसे संरक्षण क्यों देता है. खुलेआम दिए जा रहे ऐसे बयान न केवल भारत की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि वैश्विक शांति के लिए भी गंभीर चेतावनी हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे वीडियो पाकिस्तान की आतंकवादी नीति का पुख्ता सबूत हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गंभीरता से उठाया जाना चाहिए.

calender
14 December 2025, 09:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag