score Card

IND vs SA T20 : धर्मशाला में तीसरे टी20 में भारत का दबदबा, साउथ अफ्रीका को 117 पर किया ढेर

धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने दक्षिण अफ्रीका 117 रन पर सिमट गया. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : धर्मशाला के खूबसूरत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को केवल 117 रन पर रोक दिया. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ. शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.

पावरप्ले में ही ढह गया अफ्रीकी टॉप ऑर्डर

दक्षिण अफ्रीका की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने रीजा हेंड्रिक्स को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद हर्षित राणा ने अपने पहले ओवर में खतरनाक क्विंटन डिकॉक को बिना खाता खोले आउट कर दिया. डिकॉक पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर आए थे, लेकिन इस बार भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बेबस नजर आए. हर्षित ने अगले ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस को भी चलता कर दिया, जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 7 रन पर तीन विकेट हो गया.

मार्करम ने दिखाई जुझारू पारी
शुरुआती झटकों के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई. ट्रिस्टन स्टब्स और कॉर्बिन बॉश भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. हालांकि, कप्तान एडन मार्करम ने एक छोर संभालते हुए संघर्षपूर्ण पारी खेली. उन्होंने 46 गेंदों में 61 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की. मार्करम के अलावा डोनोवन फरेरा ने 20 रन और एनरिच नॉर्टजे ने 12 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका, जो भारतीय गेंदबाजी की मजबूती को दर्शाता है.

मिडिल ओवर्स में वरुण चक्रवर्ती का जादू
मध्य ओवरों में वरुण चक्रवर्ती ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की रन गति पूरी तरह रोक दी. उन्होंने चार ओवरों में महज 11 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट झटके. उनकी कसी हुई गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज खुलकर शॉट खेलने में असमर्थ नजर आए. इस प्रदर्शन के साथ ही वरुण चक्रवर्ती टी20 क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 50 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाजों की विशिष्ट सूची में शामिल हो गए हैं, जहां उनसे आगे केवल कुलदीप यादव, अजंता मेंडिस और वानिंदु हसरंगा जैसे नाम हैं.

जन्मदिन पर कुलदीप यादव का खास योगदान
मैच में ‘बर्थडे बॉय’ कुलदीप यादव ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया. उन्होंने सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की, लेकिन इन ओवरों में दो अहम विकेट अपने नाम किए. कुलदीप की विविधता और सटीक लाइन-लेंथ ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को पूरी तरह बांधे रखा. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने भी दो-दो विकेट लेकर तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूती दी.

भारतीय गेंदबाजी ने बनाया मजबूत आधार
कुल मिलाकर भारतीय गेंदबाजों ने सामूहिक प्रयास के दम पर दक्षिण अफ्रीका को 117 रन पर समेट दिया. तेज और स्पिन दोनों विभागों का संतुलित प्रदर्शन भारत के पक्ष में गया. अब इस स्कोर का पीछा करना टीम इंडिया के लिए आसान माना जा रहा है, लेकिन टी20 क्रिकेट में किसी भी स्थिति को हल्के में नहीं लिया जा सकता. धर्मशाला में भारतीय गेंदबाजों का यह प्रदर्शन लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

calender
14 December 2025, 09:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag