score Card

IND vs SA 3rd T20 : भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 बनाई बढ़त

धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया. इस जीत के साथ भारत 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने में सफल रहा. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को दबाव में रखा.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : धर्मशाला के picturesque मैदान में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ. साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में केवल 117 रन ही बना सकी. एडन मार्करम ने 61 रन बनाए, जबकि बाकी बल्लेबाजों की पारी संघर्षपूर्ण रही.

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की पारी पर काबू पाया. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट लिए. हर्षित राणा ने भी 2 विकेट चटकाए. वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने समान रूप से दो-दो विकेट हासिल किए. हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने एक-एक सफलता अपने नाम की. इन गेंदबाजों की प्रभावशाली गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका की टीम को शुरुआती ओवरों में ही दबाव में डाल दिया.

16वें ओवर में केवल 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल
भारत ने 118 रन का पीछा करते हुए 16वें ओवर में केवल 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत की. छठे ओवर में अभिषेक शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए. गिल और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और 10 ओवर में भारत का स्कोर 88-1 रहा. 12वें ओवर में शुभमन गिल आउट हुए, जबकि 15वें ओवर में कप्तान सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर लौटे. इसके बाद तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने टीम को जीत दिलाई. तिलक नाबाद 25 और शिवम नाबाद 10 रन पर नतीजा सुनिश्चित किया.

टीम में हुए दो बदलाव 
इस मैच के लिए भारतीय टीम ने दो बदलाव किए. अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा और कुलदीप यादव को मौका मिला. अक्षर बीमार थे, जबकि बुमराह निजी कारणों से घर लौट गए. इन बदलावों ने टीम के संतुलन को बरकरार रखा और गेंदबाजी विभाग को मजबूती दी.

भारत ने सीरीज में बढ़त बना ली
इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में बढ़त बना ली है. चौथा मुकाबला बुधवार को लखनऊ में खेला जाएगा. भारतीय टीम का प्रदर्शन दर्शाता है कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में संतुलन बना हुआ है और युवा खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी संभाली है.

calender
14 December 2025, 10:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag