दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे एक ही परिवार के 4 लोग मिले कोरोना संक्रमित

दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे एक ही परिवार के 4 लोग मिले कोरोना संक्रमित

Lalit Hudda
Lalit Hudda

भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के दो मामले कर्नाटक में सामने आए हैं और नए स्ट्रेन को लेकर चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही है, इस बीच दक्षिण अफ्रीका से एक सप्ताह पहले राजस्थान के जयपुर लौटे एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। इन सब में अभी तक आमिक्रोन की पुष्टी नहीं हुई है, जिसके बाद सभी को ओमिक्रॉन का संदिग्ध मानते हुए क्वारैंटाइन किया गया है। इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए है। जिनमें 12 रिश्तेदारों से मिले, उनमें 5 संक्रमित उनमें से 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक 16 साल का बच्चा भी है।बच्चों को छोड़कर सभी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी हैं। उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं और स्वास्थ्य भी ठीक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9216 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 391 लोगों की मौत हुई, देशभर में अब तक कोविड-19 से 3 करोड़ 40 लाख 45 हजार 666 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4 लाख 70 हजार 115 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस के 99 हजार 976 एक्टिव केस मौजूद हैं।

.
calender
03 December 2021, 08:10 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो