कृषि कानून वापसी को लेकर अखिलेश ने कसा केंद्र सरकार पर तंज

कृषि कानून वापसी को लेकर अखिलेश ने कसा केंद्र सरकार पर तंज

Lalit Hudda
Lalit Hudda

तीन कृषि कानूनों की वजह से पिछले एक साल से लगातार आंदोलन हो रहे थे, लेकिन केंद्र सरकार ने तीनों कानूनों को वापिस लेने की घोषणा कर दी है। सरकार के इस फैसले पर सियासत तेज हो गई है। जहां एक तरफ कुछ विपक्षी नेताओं ने इसका समर्थन किया तो वहीं कुछ नेता सरकार के इस फैसले को चुनाव से पहले बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक बता रहे है।

इन कानूनों की वापसी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, 3 कृषि क़ानून किसान हित में तो वापस हुए ही हैं लेकिन सरकार चुनाव से डर गई और वोट के लिए क़ानून वापस लिए हैं… हो सकता है कि सरकार चुनाव के बाद फिर से ऐसा कोई क़ानून लेकर आए। यह भरोसा कौन दिलाएगा कि भविष्य में ऐसे क़ानून नहीं आएंगे जिससे किसान संकट में आए?

READ MORE: हमारी एक कमेटी बनेगी जो अलग-अलग मुद्दों पर भारत सरकार से बात करेगी: राकेश टिकैत

वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा, प्रधानमंत्री कृषि सुधार की दृष्टि से तीन कृषि क़ानून लेकर आए। मुझे दुख है कि इन कृषि क़ानूनों के लाभ हम देश के कुछ किसानों को समझाने में सफल नहीं हो पाए। हमने कृषि क़ानूनों के बारे में किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन हम सफल नहीं हो पाए।

.
calender
19 November 2021, 08:16 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो