लोकसभा में तीनों कृषि कानून वापसी बिल हुआ पास

लोकसभा में तीनों कृषि कानून वापसी बिल हुआ पास

Lalit Hudda
Lalit Hudda

संसद के शीतकालीन सत्र की आज शुरूआत हो चुकी है। इसी बीच विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा में कृषि क़ानून निरसन विधेयक, 2021 पारित हुआ। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सदन में विधेयक पर चर्चा की मांग की थी। जोरदार हंगामे के बाद भी लोकसभा में अब तीनों कृषि कानून वापसी बिल पास हो गया है। यह बिल राज्य सभा में भी आज ही पेस हो सकता है। विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

read more: संसद सत्र की शुरूआत से पहले PM मोदी ने बोली कई अहम बात

बिल पास होने के बावजूद भी किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, कृषि कानून वापस हो चुके हैं, लेकिन अब MSP और किसानों की समस्याओं पर चर्चा होनी चाहिए। हम 4 दिसंबर को एक बैठक करेंगे और उस पर आंदोलन की दिशा तय की जाएगी। तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

यह सत्र 23 दिसंबर तक चलने वाला है। इस शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार 26 विधेयकों को पेश करने वाली है। सरकार की तरफ से जो अहम विधेयक पेश होने वाले हैं उनमें कृषि कानून निरस्त विधेयक, क्रिप्टोकरेंसी एवं रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल प्रमुख है।

.
calender
29 November 2021, 07:05 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो