अमित शाह ने जैसलमेर के श्री मातेशवरी तनोट राय मंदिर में की पूजा

अमित शाह ने जैसलमेर के श्री मातेशवरी तनोट राय मंदिर में की पूजा

Lalit Hudda
Lalit Hudda

आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के जैसलमेर पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने श्री मातेशवरी तनोट राय मंदिर में पूजा की। वही उससे पहले उन्होंने 1965 व 1971 के युद्ध में भारत की विजय और हमारे वीर सैनिकों के अद्भुत पराक्रम के प्रतीक ‘तनोट विजय स्तंभ’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से बहादुर सैनिकों के अतुल्य शौर्य को नमन किया।

read more: वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का 67 साल की उम्र में निधन

जिसके बाद शाह ने ट्वीट करके लिखा, जैसलमेर की वीरभूमि पर स्थित ऐतिहासिक श्री मातेश्वरी तनोट राय मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य मिला। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर पर 1965 व 1971 के युद्ध में दुश्मनों ने सैकड़ों तोप के गोले दागे मगर वो फटे नहीं और माँ के आशीर्वाद से मंदिर व क्षेत्रवासियों को कोई क्षति नहीं हुई।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, तनोट माता का यह मंदिर एक अद्भुत शक्ति स्थल है,जहाँ मान्यता के अनुसार माँ की दैवीय शक्ति विद्यमान है जो निरंतर देश की रक्षा करती है। और इस पवित्र स्थल पर आकर उसकी अनुभूति भी निश्चित रूप से होती है। माँ देश के सभी जवानों व क्षेत्रवासियों की रक्षा करें व सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें।

.
calender
04 December 2021, 01:19 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो