असम सरकार का बड़ा तोहफा, 36000 मेधावी छात्रों को देगी स्कूटर

असम सरकार ने मेधावियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार इस साल 12वीं पास करीब 36,000 मेधावी छात्रों में स्कूटर बांटेगी, जिनमें ज्यादातर लड़कियां हैं। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

असम सरकार ने मेधावियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार इस साल 12वीं पास करीब 36,000 मेधावी छात्रों में स्कूटर बांटेगी, जिनमें ज्यादातर लड़कियां हैं। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया।

शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को 258.9 करोड़ रुपये की लागत से कार्यक्रम को लागू करने का प्रस्ताव पारित किया। उन्होंने कहा कि कुल 35,800 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया जिनमें 29,748 लड़कियां शामिल हैं और 6,052 लड़कों ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

उन्होंने बताया कि इन सभी विद्यार्थियों को स्कूटर दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि उच्च शिक्षा विभाग छात्रों को पंजीकरण और बीमा के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने प्रांतीय कॉलेजों में निश्चित वेतन पर काम कर रहे सहायक प्रोफेसरों के मासिक पारिश्रमिक को बढ़ाकर 55,000 रुपये करने का भी फैसला किया।

calender
20 October 2022, 10:26 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो