असम: कारबी आंगलोंग के खटखटी में 280 बैग बर्मीज सुपारी जब्त, दो लोग गिरफ्तार

असम के कारबी आंगलोंग जिले में आज काफी दिनों से अवैध तरीके से बर्मीज सुपारी, बर्मीज गोलमिर्च , बर्मीज दालचीनी ऐसे कई अवैध वस्तुओ की तस्करी जारी है। पुलिस द्वारा बिच बिच अभियान चलाकर ऐसे अवैध तरीके से तस्करी कर लाये गए वस्तुओ को जब्त भी किया जाता है पर ये अवैध व्यापारी भी अपना कौसल बदलकर इस तस्करी को जारी रखते है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संवाददाता: रविंद्र गिरी (बोकाजन, असम)

असम के कारबी आंगलोंग जिले में आज काफी दिनों से अवैध तरीके से बर्मीज सुपारी, बर्मीज गोलमिर्च , बर्मीज दालचीनी ऐसे कई अवैध वस्तुओ की तस्करी जारी है। पुलिस द्वारा बिच बिच अभियान चलाकर ऐसे अवैध तरीके से तस्करी कर लाये गए वस्तुओ को जब्त भी किया जाता है पर ये अवैध व्यापारी भी अपना कौसल बदलकर इस तस्करी को जारी रखते है।

वही कल कारबी आलोंग जिले के खटखटी पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर एक RJ39GA0759 नंबर के ट्रक से 280 बोरा बर्मीज सुपारी को जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया तस्कर कि पहचान राजस्थान के बर्मा जिले का निवासी भगीरथ शर्मा है।

वही उसी रात स्थानीय पुलिस द्वारा नाका तलाशी के दौरान NL-05-D-8211 मणिपुर से गुवाहाटी के लिए आ रहे। ट्रक को रोका गया और तलाशी ली गई जिसमे से 48 क्विंटल बर्मी दालचीनी भी बरामद। किया गया पुलिस ने ट्रक से 200 बैग बर्मी दालचीनी बोरे जब्त किए गए। इस सम्बन्ध में ट्रक के चालक की पहचान मणिपुर के आरके धनबीर सिंह के रूप में हुई है।

धनबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। बर्मी दालचीनी की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। बता दे की कारबी आलोंग के नए पुलिस अधिकच्छक संजीब कुमार सैकिआ ने पदभार सँभालते ही इन अवैध तस्करो के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। जिसके कारण कई दिनों से अवैध तरीके से किये जा तस्करी के सामान को जब्द करने मामला देखने को मिल रहा है।

calender
01 November 2022, 12:42 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो