आज शाम दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक, अहम राजनीतिक बिंदुओं पर हो सकती है चर्चा

आज शाम दिल्ली में बीजेपी ने एक अहम बैठक बुलाई है,जिसमें बीजेपी के सभी शीर्ष नेतृत्व शामिल रहेंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को भी आमंत्रित किया गया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

आज शाम दिल्ली में बीजेपी ने एक अहम बैठक बुलाई है,जिसमें बीजेपी के सभी शीर्ष नेतृत्व शामिल रहेंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को भी आमंत्रित किया गया है।

जानकारी के मुताबिक बैठक आने वाले चुनाव के संबंध में एवं पार्टी के आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। कहा जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ को बीजेपी संसदीय बोर्ड में शामिल किया जा सकता है, बता दें बीजेपी संसदीय बोर्ड में स्वर्गीय अरुण जेटली और सुषमा स्वराज के निधन के बाद पद रिक्त हैं। इसके साथ- साथ उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भी चर्चा की जा सकती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि आज के बैठक 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम के द्वारा दिशा निर्देश दिया जा सकता है। बता दें की पिछले चार राज्यों में बड़ी जीत के बाद बीजेपी इस साल के अंत मे होने वाले गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर तैयारी को लेकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा कर सकती है।

calender
11 April 2022, 03:27 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो