Corona: सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में मिले 8,586 नए केस

देशभर में कोरोना की स्पीड धीमी हो गई है। ऐसे में ये सभी के लिए राहत की खबर है। बता दें कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,586 मामले सामने आए है। इस दौरान 48 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

देशभर में कोरोना की स्पीड धीमी हो गई है। ऐसे में ये सभी के लिए राहत की खबर है। बता दें कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,586 मामले सामने आए है। इस दौरान 48 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 96, 506 है। वहीं पिछले 24 घंटे में 9680 लोगों ने कोरोना को मात दी है। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में 43, 733, 624 लोग कोरोना से रिकवर हुए है। इसके साथ ही 527, 416 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवाई है।

भारत सरकार कोरोना संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान पर काफी जोर दे रही है। बीते 24 घंटे में 29,25,342 वैक्सीनेशन हुआ। वहीं अब तक 2,10,31,65,703 वैक्सीनेशन हो चुका है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को 625 नए मामले सामने आए। वहीं सात मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो गई और संक्रमण दर 9.27 प्रतिशत रही। अगर राजस्थान की बात करें तो यहां सोमवार को 425 नए केस मिले। साथ ही चार संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

हालांकि कोरोना के मामलों में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन अभी भी लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है क्योंकि देश में रोज़ाना ही कोरोना के नए केस सामने आ रहे है। इसको लेकर आवश्यक है कि आप सभी मास्क का प्रयोग करना न भूलें।

Topics

calender
23 August 2022, 10:42 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो