Corona: कोरोना के मामलों में 17.4 फीसदी की गिरावट, 24 घंटे में मिले 9,531 नए केस

कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव बरकरार है। कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 9,531 मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 36 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव बरकरार है। कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 9,531 मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 36 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।

बता दें कि कोरोना के नए मामलों में 17.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में ये राहत की खबर है लेकिन फिलहाल कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। रोज़ाना ही कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है।

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 97,648 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 11, 726 मरीज कोरोना से रिकवर हुए है। देश में अब तक 43, 723, 944 लोगों ने कोरोना को मात दी है। साथ ही 527, 368 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई।

भारत सरकार कोरोना संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान पर काफी जोर दे रही है। पिछले 24 घंटे में 35,33,466 वैक्सीनेशन हुआ। वहीं अब तक 2,10,02,40,361 वैक्सीनेशन हो चुका है।

हालांकि कोरोना के मामलों में बीते 24 घंटे में गिरावट आई है लेकिन अभी इसका खतरा टला नहीं है। इसलिए जरूरी है कि सभी एहतियात बरते और मास्क का प्रयाग करना न भूलें।

Topics

calender
22 August 2022, 10:59 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो