मैंने ज़िन्दगी में सबसे ज़्यादा 'S#x' एंजॉय किया कहने वाली कौन थी जोहरा सहगल? पढ़ें उनके दिलचस्प किस्से
Zohra Sehgal: नवाबों के घर जन्मी जोहरा सहगल अपनी बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. ज़ोहरा सहगल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की पहली अदाकारा मानी जाती हैं. उनकी टैलेंट की चर्चा न सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी होती थी. तो चलिए उनके बारे में कुछ दिलचस्प बाते जानते हैं.

Zohra Sehgal: यूपी के सहारनपुर में 27 अप्रैल साल 1912 को पठान परिवार में एक लड़की का जन्म हुआ था जिसका नाम साहिबज़ादी ज़ोहरा बेगम मुमताज़ उल्लाह खान रखा गया. एक साल की उम्र में इस बच्ची का आंख खराब हो गया था जिसे ठीक कराने के लिए उनके पिता ने 400 यूरो लगाया था. हालांकि, उस समय कोई नहीं जानता था कि ये बच्ची देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में भी अपना नाम कमाएगी.
जोहरा को उनके काम के लिए पद्मश्री, कालिदास सम्मान, संगीत नाटक अकादमी सम्मान, पद्म विभूषण और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
कौन थी जोहरा सहगल?
ब्रिटिश काल में जन्मी जोहरा सहगल अपने सात भाई बहनों में सबसे अलग थी. जहां दूसरी लड़कियों को गुड्डे गुड़ियों से खेलती थी वह पेड़ पर चढ़ती थी, धमा चौकड़ी करती और शैतानियां करती थी. जौहर कम उम्र की थी तो उनके सर से मां का साया छिन गया. जोहरा समेत उनके सभी भाई बहनो की पढ़ाई लाहौर के क्वीन मैरी कॉलेज से हुई थी. जोहरा ने अपनी जिंदगी में वो सब किया जो वो करना चाहती थी.
जब 2013 में जोहरा से पुछ गया था सवाल
साल 2013 में एक इंटरव्यू के दौरान जौहरा सहगल से पुछा गया कि उन्होंने जिंदगी में सबसे ज्यादा क्या एंजॉय किया है. तब उन्होंने बिंदास अंदाज में बिना किसी डर के जवाब में कहा कि मैंने जिंदगी में बहुत सारा सेक्स एंजॉय किया है. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें बूढ़ी होने के बाद भी सेक्स की इच्छा होती है.
हमेशा खुलकर बोलती थी जोहरा सहगल
ज़ोहरा सहगल एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने 80 साल की उम्र तक अभिनय किया. जोहरा की जिन्दादिली, उनका बिंदास अंदाज और सुपर कूल वाला किरदार लोगों को खूब भाता था. वो कोई भी बात बोलने से नहीं हिचकिचाती नहीं थी हमेशा खुलकर अपनी बात रखती थी. उन्होंने कई ऐसी बातें बोली हैं जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं.
ज़ोहरा सहगल की बेबाक बोली
1. मेरा बुर्का सिल्क का बना था मैंने उसे काटकर पेटीकोट बना लिया.
2. जिंदगी मुश्किल थी लेकिन मैं कौन सा कम हूं. मैंने जिन्दगी को उसी के खेल में हरा दिया.
3. मैं अब बूढ़ी और बदसूरत हो गई गई हूं तब तुम मुझे देख रहे हो, तुम्हे तब देखना चाहिए जब जवान और खूबसूरत थी.
4. 2013 में जोहरा सहगल ने कहा था, ज़िन्दगी को आगे बढ़ाने के लिए ह्यूमर और सेक्स की बहुत जरूरी है. मुझे अभी भी सेक्स की इच्छा होती है.
5. अपने 100वें बर्थडे पर ज़ोहरा ने कहा था, अभी ना जाना छोड़ कर कि केक अभी कटा नहीं कि पेट अभी भरा नहीं.


