ओटीटी की रानी और राजा कौन? अनन्या पांडे, कृति सैनन से लेकर अभिषेक बच्चन, आर माधवन के बीच होगा आज मुकाबला
आज शाम ओटीटी की दुनिया में बेहतरीन काम को सम्मान देने वाला फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2025 का समारोह होने वाला है. आज बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट एक्ट्रेस को अवार्ड् से सम्मान किया जाएगा.

Filmfare OTT Awards 2025 Nomination list: ओटीटी की दुनिया में बेहतरीन काम को सम्मान देने वाला फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2025 का छठा संस्करण आज 15 दिसंबर को मुंबई में हो रहा है. इस समारोह में एक्टिंग, डायरेक्शन और अन्य कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन को ब्लैक लेडी ट्रॉफी दी जाएगी.
कुल 38 कैटेगरी में नामांकन हुए हैं, जो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर आई नई कहानियों और टैलेंट को हाइलाइट करते हैं. उत्साह चरम पर है, सभी को इंतजार है कि यह पुरस्कार किसके हाथ लगेगा. तो ऐसे में आइए जानते हैं कौन-कौन किस कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुए हैं.
बेस्ट एक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म
वेब ओरिजिनल फिल्मों में बेस्ट एक्टर की कैटेगरी सबसे रोचक है. अभिषेक बच्चन ने 'कालीधर लापता' में गहरी और इमोशनल भूमिका निभाई है, जिसके लिए वे मजबूत दावेदार हैं. आर माधवन 'आप जैसा कोई' में अपने संजीदा अभिनय से सबको प्रभावित कर रहे हैं. इनके अलावा विक्रांत मैसी ('सेक्टर 36'), प्रतीक गांधी ('अग्नि'), मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दिग्गज भी नामांकित हैं. यह मुकाबला अनुभव और नई ऊर्जा का मिश्रण होने वाला है.
बेस्ट एक्ट्रेस वेब ओरिजिनल फिल्म
महिलाओं की कैटेगरी में अनन्या पांडे 'CTRL' में अपनी परिपक्व एक्टिंग से चर्चा में हैं. वे एक जटिल रोल में नजर आईं. वहीं कृति सैनन ने 'दो पत्ती' में डबल रोल प्ले करके सबको हैरान किया है. इनके साथ तापसी पन्नू ('फिर आई हसीन दिलरुबा'), सान्या मल्होत्रा और यामी गौतम भी मजबूत हैं. इस साल महिलाओं के किरदार काफी पावरफुल और रोमांचक हैं.
अन्य प्रमुख कैटेगरी
सीरीज में 'पाताल लोक सीजन 2', 'IC 814: द कंधार हाईजैक', 'खौफ' और 'पंचायत सीजन 4' जैसी शोज आगे हैं. कॉमेडी में अनन्या पांडे 'कॉल मी बे' के लिए भी नामांकित हैं. निर्देशन और स्टोरी की कैटेगरी में भी कड़ा मुकाबला है. यह अवार्ड्स ओटीटी के बढ़ते कद को दिखाते हैं, जहां नई प्रतिभाएं पुराने सितारों से टक्कर ले रही हैं. आज की रात मनोरंजन जगत के लिए यादगार होगी.


