score Card

Punjab News: जालंधर में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को सुरक्षित निकालकर भेजा गया घर

जालंधर में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. एहतियातन स्कूल खाली कराए गए, बच्चों को घर भेजा गया और बम स्क्वॉयड ने जांच शुरू की. फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

जालंधरः पंजाब के जालंधर जिले में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना सामने आई. एक साथ कई शिक्षण संस्थानों को निशाना बनाए जाने की खबर से प्रशासन, पुलिस और अभिभावकों में चिंता की लहर दौड़ गई. सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने तुरंत एहतियाती कदम उठाए और सभी संबंधित स्कूलों को खाली कराने का फैसला किया गया.

बच्चों को सुरक्षित निकाला गया

धमकी की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने बिना देर किए बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी. एहतियात के तौर पर सभी छात्रों को उनके अभिभावकों के हवाले कर घर भेज दिया गया. स्कूल परिसरों में मौजूद शिक्षकों और कर्मचारियों को भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. कई स्कूलों के बाहर अभिभावकों की भीड़ जुट गई, जो अपने बच्चों को सुरक्षित देखकर राहत की सांस लेते नजर आए.

पुलिस और बम स्क्वॉयड मौके पर

सूचना मिलते ही जालंधर पुलिस, बम निरोधक दस्ता (बम स्क्वॉयड), डॉग स्क्वॉयड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं. संदिग्ध स्कूल परिसरों को पूरी तरह सील कर दिया गया और आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई. बम स्क्वॉयड की टीमों ने कक्षाओं, लाइब्रेरी, प्रयोगशालाओं, कार्यालयों और अन्य संवेदनशील स्थानों की बारीकी से जांच शुरू की. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने तक किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है और हर सूचना को गंभीरता से लिया जा रहा है.

प्रशासन की सतर्कता

जालंधर जिला प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि वे सुरक्षा से जुड़े प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें. किसी भी संदिग्ध वस्तु, कॉल या ईमेल की तुरंत पुलिस को सूचना देने को कहा गया है. साथ ही, स्कूलों में अगली सूचना तक कक्षाएं स्थगित रखने पर भी विचार किया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

अमृतसर की घटना से जुड़ाव की आशंका

गौरतलब है कि इससे पहले अमृतसर में भी कुछ स्कूलों को इसी तरह की बम धमकी मिली थी. ऐसे में अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि जालंधर और अमृतसर की धमकियों के पीछे कहीं एक ही गिरोह या शरारती तत्व तो नहीं है. साइबर सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है, ताकि धमकी देने वाले की पहचान की जा सके.

अभिभावकों में चिंता

स्कूलों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं से अभिभावकों में गहरी चिंता देखी जा रही है. कई माता-पिता ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

फिलहाल क्या है स्थिति?

पुलिस के अनुसार, अब तक किसी भी स्कूल परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन जांच अभी जारी है. सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था और साइबर अपराधों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि बच्चों और शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

calender
15 December 2025, 02:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag