score Card

न्यू ईयर से पहले नेहा कक्कड़ और टोनी का नया गाना 'कैंडी शॉप' हुआ रिलीज, ट्रेंडिंग सॉन्ग्स की लिस्ट में जुड़ा नाम

न्यू ईयर से पहले मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ का नया गाना 'कैंडी शॉप' रिलीज हो गया है.यह एक पार्टी सॉन्ग है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

Candy Shop Song Out: न्यू ईयर से पहले मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ का नया गाना 'कैंडी शॉप' रिलीज हो गया है. यह पार्टी सॉन्ग न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट है. रिलीज होते ही गाने ने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धूम मचा दी है. फैंस नेहा के डांस और स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं.

नेहा ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी 

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर गाने की रिलीज की जानकारी दी है. उन्होंने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए फैंस से प्यार मांगने की अपील की. तो वहीं टोनी कक्कड़ ने भी पोस्ट करके गाने को प्रमोट किया. दोनों भाई-बहन की जोड़ी पहले भी कई हिट गाने दे चुकी है, और इस बार भी फैंस को निराश नहीं किया गया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

गाने की खासियत 

'कैंडी शॉप' एक एनर्जेटिक पार्टी ट्रैक है. नेहा की मधुर आवाज और टोनी का कंपोजिशन इसे खास बनाता है. वीडियो में नेहा का ग्लैमरस लुक और शानदार डांस मूव्स देखते ही बनते हैं. ब्राइट कलर्स और मजेदार कोरियोग्राफी से वीडियो भरा हुआ है. न्यू ईयर पार्टी में यह गाना बजना तय है.

यूट्यूब पर वायरल

रिलीज के कुछ घंटों में ही गाने को लाखों व्यूज मिल गए. फैंस कमेंट्स में नेहा और टोनी की तारीफ कर रहे हैं. कई लोग इसे रिपीट पर सुन रहे हैं. यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बना चुका है. अगर आपने अभी तक नहीं सुना, तो जल्दी से देखें. यह गाना कक्कड़ भाई-बहन की हिट लिस्ट में नया ऐडिशन है. फैंस को उम्मीद है कि आने वाले समय में और ऐसे सॉन्ग्स आएंगे. 

नेहा कक्कड़ के हिट गानें

इस साल 2025 में नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के कई हिट गाने सामने आए हैं, जिसमें ''तू प्यासा है'' और ''कोका कोला 2'' जैसे गाने शामिल है. ये दोनों गानें इंस्टाग्राम पर कई महीने तक ट्रेंड में रहे. कई बड़े इंफ्लुएंसर इन गानों पर वीडियो बनाए. अब साल के आखिरी दिनों में फिरसे नेहा कक्कड़ और टोनी का धमाकेदार गाना आ चुका है.

calender
15 December 2025, 07:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag