अम्मान पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर जॉर्डन के प्रधानमंत्री ने किया भव्य स्वागत...इन अहम मुद्दों पर होगी बात
पीएम मोदी अपने दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंच चुके हैं. यहां पर जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया और उन्हें औपचारिक राजकीय सम्मान भी प्रदान किया.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंच गए हैं. उनके आगमन पर जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने विशेष रूप से स्वागत किया और उन्हें औपचारिक राजकीय सम्मान प्रदान किया. यह यात्रा भारत और जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हो रही है. विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस जानकारी की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि पीएम मोदी की यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देने के लिहाज से अहम है.
Landed in Amman.
Thankful to Mr. Jafar Hassan, Prime Minister of the Hashemite Kingdom of Jordan for the warm welcome at the airport. I am sure this visit will boost bilateral linkages between our nations.@JafarHassan pic.twitter.com/Qba5ZLs4Io— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2025
जॉर्डन के प्रधानमंत्री ने किया PM मोदी का स्वागत
अम्मान हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने किया. पीएम मोदी ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें जॉर्डन पहुंचकर खुशी हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री जाफर हसन के आत्मीय स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया. मोदी ने विश्वास जताया कि यह दौरा भारत और जॉर्डन के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत बनाएगा.
Ties of warmth and goodwill!
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) December 15, 2025
PM @narendramodi has touched down in Amman, Jordan. In a special
gesture, he was warmly received by Jordan Prime Minister H.E. @JafarHassan on arrival in Amman and accorded a ceremonial welcome.
The visit marks the 75th anniversary of the… pic.twitter.com/CZ9Ll1Z5sr
क्या है इस यात्रा का उद्देश्य
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे के दौरान जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा, व्यापार और आपसी हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की संभावना है. प्रधानमंत्री और जॉर्डन के किंग पेत्रा शहर का दौरा भी करेंगे, जो ऐतिहासिक रूप से भारत के साथ प्राचीन व्यापारिक संबंधों का प्रतीक है.
व्यापार और भारतीय समुदाय के साथ संवाद
प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे और स्थानीय युवाओं से मिलेंगे. इसके अलावा वह भारत-जॉर्डन व्यापार कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जिसमें दोनों देशों के प्रमुख व्यापारी और उद्योगपति शामिल होंगे. यह कार्यक्रम द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
चार देशों के विदेश दौरे की शुरुआत
पीएम मोदी का यह दौरा जॉर्डन में उनके चार दिवसीय विदेश दौरे का पहला पड़ाव है. इसके बाद वे इथियोपिया और ओमान भी जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह मोदी की जॉर्डन की पहली पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा है. इससे पहले वे फरवरी 2018 में फलस्तीन जाते समय जॉर्डन में कुछ समय के लिए रुके थे, लेकिन यह यात्रा औपचारिक रूप से पूरी नहीं थी.
भारत-जॉर्डन संबंधों में नई जान
विश्लेषकों के अनुसार, यह यात्रा भारत-जॉर्डन संबंधों में नई जान डालने और दोनों देशों के बीच रणनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग को और मजबूत करने का अवसर है. पीएम मोदी की यह यात्रा क्षेत्रीय स्थिरता, व्यापारिक विस्तार और आपसी विश्वास को बढ़ाने के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.


