score Card

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, इलाके में घेराबंदी

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के सोआन गांव में आतंकवादियों की गतिविधियों के बाद सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर लिया. सेना, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ की, लेकिन अंधेरा और दुर्गम भूभाग ऑपरेशन में बाधा बना. तीन आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

उधमपुर : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के माजलता क्षेत्र के सोआन गांव में आतंकवादियों की गतिविधियों के संबंध में जम्मू पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. जम्मू पुलिस के आईजी ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि टी-95 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्रोतों से मिली सटीक सूचना के आधार पर आतंकवादियों का पता लगाया गया और उन्हें घेरने के लिए एसओजी, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची.

आतंकवादियों की तलाश जारी...
आपको बता दें कि आईजी ने ट्वीट किया कि आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित होने के बाद एक छोटी एसओजी टीम ने मुठभेड़ की. हालांकि, अंधेरा होने और दुर्गम भूभाग की वजह से ऑपरेशन में कठिनाइयां आ रही हैं. जंगल की गहरी और कठिन पहुंच वाली जगहों में आतंकवादियों की तलाश जारी है. ऑपरेशन में शामिल सुरक्षा बलों का प्रयास है कि आतंकवादियों को जिंदा पकड़कर कानून के हवाले किया जाए.

ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों का पता चला
सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में कुल तीन आतंकवादियों का पता चला है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य बताए जा रहे हैं. आतंकवादियों को जंगल और अंधेरे का लाभ मिलता दिखाई दे रहा है, जिससे उनकी लोकेशन का पता लगाना सुरक्षा बलों के लिए चुनौतीपूर्ण बन रहा है. इसके बावजूद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया है.

सुरक्षा बलों की रणनीति
जम्मू पुलिस, एसओजी और सेना की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन में विशेष रणनीति अपनाई है. अंधेरा होने और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद टीम आतंकवादियों को जिंदा पकड़ने पर जोर दे रही है. टीम के जवानों ने कहा कि किसी भी प्रकार की जल्दबाज़ी की कार्रवाई से बचा जा रहा है ताकि आतंकवादी नागरिकों को नुकसान न पहुंचा सकें और ऑपरेशन पूरी तरह से नियंत्रित ढंग से हो.

आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
सोआन गांव और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. स्थानीय लोगों को आवश्यकतानुसार सुरक्षित क्षेत्रों में रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत सुरक्षा बलों को देने के लिए कहा गया है. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अफवाहों से बचना चाहिए और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करना चाहिए.

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकवादियों के खात्मे और पकड़े जाने के लिए चल रहा यह अभियान राज्य सुरक्षा और क्षेत्रीय शांति के लिए अहम माना जा रहा है. अंधेरा और दुर्गम भूभाग सुरक्षा बलों के लिए चुनौतीपूर्ण है, लेकिन उनकी सतर्कता और सामूहिक प्रयास इस ऑपरेशन को सफल बनाने की दिशा में निर्णायक साबित हो सकते हैं.

calender
15 December 2025, 08:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag