धर्मेंद्र से लेकर महाभारत के कर्ण तक! इस साल इन 12 सितारों ने कहा दुनिया को अलविदा, देखें पूरी लिस्ट
साल 2025 मनोरंजन जगत के लिए बहुत दुखद रहा. इस साल कई बड़े सितारें दुनिया को अलविदा कह गए. टीवी, संगीत से लेकर बॉलीवुड तक 12 सितारों के नाम, जिन्हे इस साल आखिरी बार देखा गया.

Year Ender 2025: साल 2025 मनोरंजन जगत के लिए बहुत दुखद रहा. कई बड़े कलाकारों और सितारों ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया. बॉलीवुड से लेकर टीवी और संगीत तक, हर क्षेत्र में बड़ा नुकसान हुआ. इस साल गए इन 12 सितारों की याद हमेशा रहेगी. आइए जानते हैं इस साल किन सितारों ने कहा अलविदा.
1. मनोज कुमार
साल की शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा जब 'भारत कुमार' कहे जाने वाले मनोज कुमार का निधन हुआ. 4 अप्रैल को 87 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. 'उपकार' और 'पूरब और पश्चिम' जैसी फिल्मों से देशभक्ति की भावना जगाने वाले मनोज कुमार लंबी बीमारी के बाद गए. उनका जाना पुराने दौर के एक बड़े अध्याय का अंत जैसा लगा.
2. मुकुल देव
मई में अभिनेता मुकुल देव ने मात्र 54 साल की उम्र में दुनिया छोड़ी. 'स्पेशल 26' और 'कहानी' जैसी फिल्मों में अपनी मजबूत मौजूदगी दिखाने वाले मुकुल लंबे समय से बीमार थे. उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा पंहुचा.
3. शेफाली जरीवाला
जून में 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला का अचानक निधन हो गया. सिर्फ 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से उनका देहांत हुआ. 'बिग बॉस' और कई म्यूजिक वीडियो से मशहूर शेफाली की मौत ने फैंस को स्तब्ध कर दिया.
4. अच्युत पोद्दार
अगस्त में 'थ्री इडियट्स' और 'लगे रहो मुन्नाभाई' जैसे फिल्मों में छोटी लेकिन यादगार भूमिकाएं निभाने वाले अच्युत पोद्दार चले गए. उनकी सादगी वाली एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद थी.
5. प्रेम सागर
अगस्त के अंत में रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का निधन हुआ. 'रामायण' और 'महाभारत' जैसे शो बनाने में उनकी बड़ी भूमिका थी. 81 साल की उम्र में कैंसर से वे हार गए.
6. जुबीन गर्ग
सितंबर में लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की मौत स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में हुई. 52 साल के जुबीन की आवाज बॉलीवुड से लेकर असम और बंगाल तक गूंजती थी. उनका जाना संगीत जगत के लिए बड़ा झटका था.
7. पंकज धीर
अक्टूबर में 'महाभारत' में कर्ण का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुए पंकज धीर चले गए. 68 साल की उम्र में कैंसर से लड़ते हुए उन्होंने दम तोडा. उनकी दमदार आवाज और अभिनय को हमेशा याद किया जाएगा.
8. असरानी
अक्टूबर में ही 'शोले' के जेलर असरानी का निधन हुआ. 84 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद वे गए. उनकी कॉमिक टाइमिंग ने लाखों लोगों को हंसाया.
9. सतीश शाह
25 अक्टूबर को 'साराभाई वर्सेज साराभाई' के इंद्रवदन साराभाई यानी सतीश शाह का देहांत हुआ. किडनी की समस्या से जूझ रहे सतीश 74 साल के थे. उनकी ह्यूमर भरी एक्टिंग टीवी का सुनहरा हिस्सा थी.
10. सुलक्षणा पंडित
नवंबर में 70 के दशक की मशहूर गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित लंबी बीमारी के बाद चली गईं. उनकी मधुर आवाज और फिल्में याद रहेंगी.
11. कामिनी कौशल
98 साल की उम्र में कामिनी कौशल ने दुनिया छोड़ी. 'लाल सिंह चड्ढा' उनकी आखिरी फिल्म थी. वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं.
12. धर्मेंद्र
24 नवंबर को बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र का निधन हुआ. 89 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद वे गए. 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' जल्द रिलीज होगी. उनका जाना पूरी इंडस्ट्री के लिए बड़ा दर्द है. ये सितारे अपनी कला से हमेशा जिंदा रहेंगे.


