score Card

नितिन नबीन ने संभाला BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद, अमित शाह और जे.पी. नड्डा रहे मौजूद

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया. इस अवसर पर जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : बिहार सरकार में मंत्री और 5 बार के विधायक नितिन नबीन जिन्हें कल यानी 14 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था वे आज यानी 15 दिसंबर को दिल्ली पहुंच चुके हैं. यहां पहुंचने पर उन्हें भाजपा के दिग्गज नेताओं के द्वारा स्वागत किया गया. उनके स्वागत के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर सीएम रेखा गुप्ता, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े सहित अन्य नेता मौजूद थे. 

भाजपा मुख्यालय में हुआ भव्य स्वागत 
आपको बता दें कि एयरपोर्ट पहुंचने के बाद नितिन नबीन सीधे भाजपा मुख्यालय पहुंचे, यहां पर भी उनका केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान समेत भाजपा के कई नेताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद भाजपा के बड़े नेताओं की मौजूदगी में नितिन नबीन ने BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभाला. 

नया दायित्व मेरे लिए पार्टी का आशीर्वाद 
मीडिय से बातचीत करते हुए नितिन नबीन ने कहा कि पार्टी के द्वारा दिया गया यह नया दायित्व मेरे लिए पार्टी का आशीर्वाद है और उन्होंने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने अपने दिवंगत पिता एवं भाजपा के पूर्व विधायक नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि मेरे पिता पार्टी को अपनी मां मानते थे और राष्ट्र को सर्वोपरि रखते थे, मैंने भी हमेशा अपने पिता के विचारों पर चलकर काम किया है. उन्होंने बताया कि इसी कारण पार्टी ने मुझे यह नया अवसर देकर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ काम जारी करने का आशीर्वाद दिया है. 

आज देश के हर कोने में विकास पहुंच रहा 
नितिन नबीन ने आगे बताया, '' PM मोदी के नेतृत्व में देश में विकास तेजी से हो रहा है. इसके साथ ही बीजेपी ने भी अपना विस्तार किया है. आज भाजपा पूरे देश में सभी वर्गों के पार्टी के रूप में पूरी तरह से स्थापित हो चुकी है. आज पूरे देश में कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है जो एनडीए सरकार की विकास योजना से अछूता रहा हो. इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि पीएम मोदी की योजनाओं के द्वारा आज देश के हर कोने में विकास पहुंच रहा है.

अंत्योदय की अवधारणा को लोगों तक पहुंचाया 
उन्होंने कहा पीएम मोदी ने अंत्योदय की अवधारणा को देश के हर कोने तक पहुंचाया है. नितिन ने आगे कहा कि अंत्योदय की परिकल्पना श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे देश के महान विभूतियों के द्वारा की गई थी, जिसे अटल बिहारी वाजपेयी ने भी आगे बढ़ाने का काम किया. अब पीएम मोदी इसे देश के हर गांव और शहर में पहुंचा दिया है. 

वर्तामान में क्या हैं नितिन नबीन ?
आपको बता दें कि नितिन नबीन वर्तमान में बिहार सरकार में पथ निर्माण और नगर विकास मंत्री हैं. वे पटना के बांकीपुर विधानसभा सीट से 2006  में हुए उपचुनाव के बास से लगातार विधानसभा चुनाव जीतते आए हैं. उनकी जाती की बात करें तो वे कायस्थ समाज से आते हैं और वर्तमान में वे बिहार मंत्रिमंडल में कायस्थ समाज से इकलौते मंत्री हैं.

पिता भी थे BJP के दिग्गज नेता 
उनके पिता नवीन किशोर प्रसाद जो अब इस दुनिया में नहीं रहें वे भी भाजपा के एक दिग्गज नेता थे. अपने पिता के निधन के बाद नितिन नबीन ने उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया है और वे लगातार कर भी रहे हैं. इसी के साथ नितिन सबसे कम उम्र महज 45 साल की उम्र में बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले सबसे कम उम्र के नेता बन गए है. 

calender
15 December 2025, 04:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag