IND vs SA: शुभमन गिल जीरो पर हो जाते आउट, बहन की दुआ आई काम! वीडियो में देखें कैसे करने लगीं भगवान से प्रार्थना
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेला गया तीसरा टी20 मैच रोमांचक रहा. इस मुकाबले के दौरान शुभमन गिल और उनकी बहन का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेला गया तीसरा टी20 मैच रोमांचक रहा. भारतीय उप-कप्तान शुभमन गिल पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो सकते थे, लेकिन रिव्यू से बच गए. इसी दौरान कैमरा उनकी बहन शाहनील गिल पर गया, जो स्टेडियम में भाई के लिए हाथ जोड़कर दुआ मांग रही थीं. यह प्यारा पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पहली गेंद पर मचा हड़कंप
14 दिसंबर 2025 को धर्मशाला के ठंडे मौसम में मैच हुआ. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और साउथ अफ्रीका को 117 रन पर रोका. चेज में शुभमन गिल को मार्को जानसेन की पहली गेंद पैड पर लगी, जिसके बाद अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. हालांकि गिल ने रिव्यू लिया और रिप्ले में इनसाइड एज दिखा और फैसला पलट गया. गिल जीरो पर आउट होने से बच गए.
बहन की दुआ का जादू
रिव्यू के दौरान कैमरा स्टैंड्स पर गया, जहां शाहनील गिल चिंतित होकर हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रही थीं. जैसे ही नॉट आउट का फैसला आया, उनका चेहरा खुशी से चमक उठा. वीडियो देख फैंस भावुक हो गए और बोले – बहन की दुआ काम आई! इस घटना से साफ है कि परिवार का साथ कितना बड़ा सपोर्ट है.
I don’t know why, but seeing Shahneel di there made me so emotional and happy. Maybe because she is not present at every Match but the way she was praying, silently supporting her brother, felt so peaceful and pure.I just love her.Hope we get to see her more often🤍 #ShubmanGill pic.twitter.com/uQAo4rKgUD
— 𝑆𝓃𝑒𝒽𝒶77🪞✨ (@xo_sneha77) December 14, 2025
बता दें, पिछले मैच में गिल गोल्डन डक पर आउट हुए थे, इस बार वे 28 रन बनाकर आउट हुए. तो वहीं गिल के लिए यह मुकाबला अहम है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 नजदीक है, गिल का फॉर्म टीम के लिए बेहद जरूरी है.
भारत की जीत
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए. भारत ने 120 रन बनाकर 7 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. अब साउथ अफ्रीका और भारत के बीच अगला मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.


