Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले 2,529 नए केस, 12 की मौत

भारत में कोरोना वायरस के बीते 24 घंटे में 2,529 मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 12 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। बुधवार के मुकाबले कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। बात दें कि कोरोना के 2500 से ज्यादा नए केस सामने आए है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

भारत में कोरोना वायरस के बीते 24 घंटे में 2,529 मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 12 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। बुधवार के मुकाबले कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। बात दें कि कोरोना के 2500 से ज्यादा नए केस सामने आए है।

हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक,देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,46,04,463 पर पहुंच गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 32,282 रह गई है। वहीं अब तक 5,28, 745 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है। इस बीच बता दें कि कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.74 फीसदी पहुंच गया है।

भारत सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान पर काफी जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 218 करोड़ 84 लाख 20 हजार 182 हो गया पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 79 हजार 366 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।

Topics

calender
06 October 2022, 10:44 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो