Delhi: आप विधायकों ने एलजी पर लगाए घोटाले के आरोप

आम आदमी पार्टी और दिल्ली के उप राज्‍यपाल वीके सक्‍सेना के बीच टकराव फ‍िलहाल थमता नहीं द‍िख रहा है। खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन रहने के दौरान कई मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी द‍िल्‍ली के एलजी पर कथ‍ित घोटालों का आरोप लगाकर घेरने में लगी है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

आम आदमी पार्टी और दिल्ली के उप राज्‍यपाल वीके सक्‍सेना के बीच टकराव फ‍िलहाल थमता नहीं द‍िख रहा है। खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन रहने के दौरान कई मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी द‍िल्‍ली के एलजी पर कथ‍ित घोटालों का आरोप लगाकर घेरने में लगी है।

शुक्रवार को पार्टी के वर‍िष्‍ठ नेता और राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंह ने एलजी सक्‍सेना पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा क‍ि केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली में आरोपों से घि‍रे उपराज्‍यपाल को क्यों रखा हुआ है, आपको उनको एलजी पद से हटाना पड़ेगा, उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष रहते हुए बेटी शिवांगी सक्सेना को मुंबई में खादी लाउंज डिजायन करने का काम दिया गया। शिवांगी सक्सेना का शिलापट्ट पर भी नाम लिखा हुआ है। जबकि खादी ग्रामोद्योग का एक्ट कहता है कि परिवार के किसी भी सदस्य से काम नहीं कराया जा सकता है।

उन्होने इस एक्ट का उल्लंघन किया है। सांसद ने कहा कि हमने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ जांच का स्वागत किया, लेकिन बीजेपी ने अब तक एलजी के ख़िलाफ़ कोई केस नहीं किया। दिल्ली के एलजी की जांच क्यों नहीं होनी चाहिए।

वहीं आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि तत्कालीन केवीआईसी चेयरमैन वीके सक्सेना ने अपने पद का दुरुपयोग कर अपनी बेटी शिवांगी सक्सेना को खड़ी ग्रामोद्योग के डिज़ाइन का ठेका दिया। केवीआईसी एक्ट 1961 कहता है कि अपने परिवार के व्यक्ति को नौकरी नहीं दे सकते। अगर परिवार का सदस्य किसी फॉर्म कंपनी का मेम्बर तो उसे ठेका नहीं दे सकते।

आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि पहले वीके सक्सेना ने केवीआइसी चेयरमैन रहते हुए ब्लैक मनी को व्हाइट किया और फिर बेटी को ठेका दिया। इस मामले की सीबीआई जांच होने चाहिए और तब तक एलजी को उनके पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने इस मामले को कोर्ट तक लेकर जाने की चेतावनी दी है।

calender
02 September 2022, 08:10 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो