भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिका की वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो के साथ दि्वपक्षीय आर्थिक साझेदारी पर चर्चा की।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

 भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिका की वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो के साथ दि्वपक्षीय आर्थिक साझेदारी पर चर्चा की।

बता दें कि जयशंकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'वाणिज्य सचिव सुश्री रायमोंडो के साथ एक अच्छी बैठक हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को बढ़ावा देने के विषय पर बातचीत हुई। हमारा लक्ष्य आपूर्ति श्रृंखलाओं में लचीलापन लाना और व्यापार में विश्वसनीयता व पारदर्शिता को बढ़ाना है।'

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई के साथ अपनी बैठक के बारे में श्री जयशंकर ने कहा, 'अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि राजदूत कैथरीन ताई के साथ मिलकर अच्छा लगा। हमने द्विपक्षीय व्यापार और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।' सुश्री कैथरीन ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार नीति फोरम को पुन: लॉन्च किए जाने के साथ दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग को मजबूत किया है।

calender
13 April 2022, 04:55 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो