score Card

तुमको सबक सिखाऊंगी... विभव को अपशब्द बोलती नजर आईं स्वाति मालीवाल, वायरल हुआ वीडियो

Swati Maliwal: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये स्वाति मालीवाल की पिटाई वाली रात का है, हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टी नहीं करते हैं. 

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Swati Maliwal: पिछले कई दिनों से स्वाति मालीवाल की पिटाई का मामला गर्माया हुआ है. आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. हाल ही में पिटाई वाली रात का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि तुमको सबक सिखाऊंगी. 

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये स्वाति मालीवाल की पिटाई वाली रात का है, हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टी नहीं करते हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वीडियो में स्वाति कह रही हैं कि 'आज मैं सबको सिखाऊंगी. मेरी DCP से बात कराइए. मुझे SHO सिविल लाइंस से बात करनी है. इस पर एक सुरक्षाकर्मी जवाब देता है कि ''हम अभी यहां पर बात नहीं करवा सकते हैं. इस पर आगे स्वाति मालीवाल कहती हैं, 'नहीं, अब यहीं होगा, जो करना है कर लो. वो कहती हैं कि ''अगर मुझे टच कर किया तो, तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी. मैं अभी 112 पर कॉल कर दिया है, पुलिस को आने दो फिर देखते हैं.''

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वाति को वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी समझा रहे हैं. वे कह रहे हैं, 'हम आपसे बहुत आराम से बात कर रहे हैं. पुलिस भी तो बाहर ही आएगी न, वो यहां नहीं आ सकती है. आइए मैडम, प्लीज आप बाहर चलिए.' इस पर स्वाति कहती हैं, ''तो उठाकर फेंक दो, मैं नहीं जाऊंगी. ये गंजा सा*, सिर्फ इसलिए कि यहां CCTV कैमरा नहीं है तो आप...'. वीडियो देखकर ये साफ हो गया है कि वहां पर मौजूद सभी सुरक्षाकर्मी बार-बार स्वाति मालीवाल को वहां से बाहर जाने के लिए बोल रहे हैं. हालांकि अभी तक इस वीडियो की पुष्टी नहीं हो सकी है. 

वीडियो पर स्वाति का ट्वीट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ''अपने लोगों से ट्वीट करवाकर और बिना किसी संदर्भ के वीडियो चलाकर, वह सोचता है कि वह इस अपराध को करके खुद को बचा सकता है. किसी की पिटाई का वीडियो कौन बनाता है? घर और कमरे की सीसीटीवी फुटेज चेक होते ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.'' 

calender
17 May 2024, 01:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag