सड़क पर उतरे आर्मी में जाने के सपने देख रहे सैकड़ों युवा

देश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच आर्मी में जाने के सपने देख रहे हैं हजारों युवाओं के सपने अब चूर होते नजर आ रहे हैं। दरअसल तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों का कहना है कि वह दिन रात अपने सपने को पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इसके बावजूद सफलता उनसे कोसों दूर नजर आ रही है और इसका सबसे बड़ा कारण है सरकार की आर्मी में नियुक्तियों की नीतियां है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

देश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच आर्मी में जाने के सपने देख रहे हैं हजारों युवाओं के सपने अब चूर होते नजर आ रहे हैं। दरअसल तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों का कहना है कि वह दिन रात अपने सपने को पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इसके बावजूद सफलता उनसे कोसों दूर नजर आ रही है और इसका सबसे बड़ा कारण है सरकार की आर्मी में नियुक्तियों की नीतियां है।

प्रदर्शन कर रहे हैं युवाओं का कहना है कि पिछले 2 साल से आर्मी में किसी तरह की नियुक्तियां नहीं निकाली गई है कुछ परीक्षाओं की घोषणा के बाद उन्हें टाल दिया गया है। ऐसा मे स्थिति ऐसी बन गई है कि हम लोगों को अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा है। राजस्थान से आए एक युवा ने कहा कि वह 60 से 70 किलोमीटर रोज पैदल चलकर 3 दिनों में दिल्ली पहुंचे है और वह अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं।

बात सिर्फ आर्मी में नियुक्तियों को लेकर नहीं है खबरों की माने तो ऐसे तमाम तरह की नियुक्तियां है जिसको लेकर अभ्यार्थी लगातार परेशान होते रहे है।कुछ महीने पहले ही सरकार को रेलवे में नियुक्ति को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा हालांकि बाद में मंत्रालय के द्वारा इस पर गड़बड़ी को ठीक करने का आश्वासन दिया गया। ऐसे में सरकार इस दिशा में क्या कदम उठाती है इसका सभी को इंतजार है।

calender
05 April 2022, 04:08 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो