संसद में राहुल ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा

संसद में राहुल ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा

Lalit Hudda
Lalit Hudda

संसद के शीतकालीन सत्र में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, किसान आंदोलन में लगभग 700 किसान शहीद हुए, प्रधानमंत्री ने देश और किसानों से माफी मांगी। 30 नवंबर को कृषि मंत्री से सवाल पूछा गया था कि किसान आंदोलन में कितने किसान शहीद हुए। कृषि मंत्री ने कहा कि उनके पास कोई आंकड़ा नहीं है।

read more: देश में तीसरी लहर का खतरा, विदेश से मुंबई लौटे 100 यात्री लापता

उन्होंने कहा, हमने पता लगाया कि पंजाब की सरकार ने लगभग 400 किसानों को 5 लाख रुपए का मुआवज़ा दिया और उनमें से 152 किसानों को रोज़गार दिया। हमने हरियाणा के 70 किसानों की भी सूची बनाई है। मैं चाहता हूं कि इनका हक पूरा होना चाहिए और उनको मुआवज़ा और रोज़गार मिलना चाहिए।

इसके अलावा 12 सांसदों के निलंबन का विरोध कर रहे सांसदों का मंगलवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार और सपा सांसद जया बच्चन ने भी समर्थन किया। गांधी प्रतिमा के पास चल रहे धरने में दोनों नेता शामिल हुए। 

.
calender
07 December 2021, 07:39 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो