शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन कर बोले PM मोदी- शीघ्र ही भारत के नागरिक 'मेड इन इंडिया' वाले विमान में प्रवास करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को कर्नाटक में शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने शिवमोगा हवाई अड्डे के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा को बधाई दी। बीएस येदियुरप्पा का आज जन्मदिन है

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को कर्नाटक में शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने शिवमोगा हवाई अड्डे के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा को बधाई दी। बीएस येदियुरप्पा का आज जन्मदिन है और वे अपना 80वां जन्मदिन भी मना रहे हैं। शिवमोग्गा हवाई अड्डा भव्य और सुंदर है। इस एयरपोर्ट पर कर्नाटक की परंपरा और तकनीक का मेल देखा जा सकता है। यह सिर्फ एक हवाई अड्डा नहीं है। यह इस क्षेत्र के युवाओं के सपनों की एक नई यात्रा का अभियान है।

पीएम मोदी ने शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन कर बोले 'आज, शिवमोग्गा को अपना हवाई अड्डा मिल गया है। यह लंबे समय से चली आ रही मांग थी जो अब पूरी हो गई है। हवाई अड्डा भव्य और सुंदर है। यह कर्नाटक की परंपरा और प्रौद्योगिकी का एक अनूठा संयोजन दिखाता है। आज मुझे एक बार फिर कर्नाटक के विकास से जुड़े हजारों-करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण और शिलान्यास का अवसर मिला है। आज शिवमोगा को अपना एयरपोर्ट मिला है, यह बहुत ही भव्य और सुंदर है। यह सिर्फ एयरपोर्ट नहीं है बल्कि इस क्षेत्र के जवानों के सपनों की नई उड़ान का अभियान है।'

गाड़ी हो या सरकार  डबल इंजन लगाने पर बढ़ जाती है स्पीड: पीएम मोदी

कोई गाड़ी हो या सरकार... डबल इंजन लगता है तो उसकी स्पीड कई गुना बढ़ जाती है। पहले जब कर्नाटक के विकास की चर्चा होती थी तो ये बड़े शहरों तक ही सीमित रहती थी लेकिन हमारी सरकार विकास को कर्नाटक के गांवों तक... टियर-2 और टियर-3 शहरों तक पहुँचाने का काम कर रही है। यह दिन एक और वजह से खास है। आज, येदियुरप्पा जी का जन्मदिन है, और मैं उनके लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने अपना जीवन गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।

भाजपा की डबल इंजन सरकार ने कर्नाटक में लाया बदलाव: पीएम मोदी

बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने कर्नाटक में एक और बदलाव लाया है। पहले विकास केन्द्रित था और बड़े शहरों तक ही सीमित था। हालांकि, अब हम गांवों और टियर 2 और टियर 3 शहरों में विकास का प्रसार करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस के राज में 'एअर इंडिया' की पहचान घोटालों के लिए होती थी, घाटे वाले बिजनेस मॉडल के रूप में होती थी लेकिन आज 'एअर इंडिया' भारत के नए सामर्थ्य के रूप में विश्व में नई ऊंचाई, नई उड़ान भर रहा है। आज भारत के एविएशन सेक्टर का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। वो दिन दूर नहीं जब भारत के नागरिक 'मेड इन इंडिया' वाले विमान में प्रवास करेंगे।'

भाजपा की सरकार गांव- गरीब और किसान की सरकार है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'छोटे शहर भी हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ें, ऐसी सोच कांग्रेस की थी ही नहीं। आज देश के अनेक छोटे शहरों के पास आधुनिक हवाई अड्डे हैं। आप कल्पना कर सकते हैं कि भाजपा सरकार के काम करने की रफ़्तार क्या है। कांग्रेस के शासन के दौरान एयर इंडिया भ्रष्टाचार और घाटे के कारोबार के लिए जानी जाती थी। आज एयर इंडिया नई ऊंचाइयों को छू रही है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार गांव-गरीब और किसान की सरकार है, बीजेपी की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम करने वाली सरकार है। बीजेपी की सरकार माताओं-बहनों के स्वाभिमान, माताओं-बहनों के लिए अवसर और माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के रास्ते पर चलने वाली सरकार है।'

calender
27 February 2023, 01:33 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो