चक्रवात तूफान के चलते तटीय इलाकों में तैनात की गई NDRF की टीम

चक्रवात तूफान के चलते तटीय इलाकों में तैनात की गई NDRF की टीम

Lalit Hudda
Lalit Hudda

ओडिशा के पुरि में चक्रवात आने की संभावना को देखते हुए तटीय इलाकों में NDRF की टीम तैनात की गई। इस दौरान NDRF के अधिकारी विश्वनाथ चौधरी ने बताया, "जवाद तूफान आने वाला है, इसके लिए हमारी एक टीम पुरी में तैनात है। अगर यहां परिस्थिति खराब होती है, तो उसके लिए हमारे पास बचाव के सभी उपकरण है।

read more: गुजरात के जामनगर में ओमिक्राॅन का एक मामला आया, कुल मामलों की संख्या 3

वहीं दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश में भी NDRF की टीम श्रीकाकुलम के निचले इलाकों का दौरा कर रही है। इस दौरान NDRF इंस्पेक्टर ने बताया, बारिश बंद हो चुकी है, निचले इलाकों में कहीं कोई रोड ब्लॉक और नुकसान तो नहीं हुआ इसे देखने के लिए हम सुबह से निकले हुए हैं,अभी ऐसी कोई स्थिति नहीं देखी है। यहां कुल 11-12 टीम तैनात हैं।

दूसरी तरफ NDRF द्वितीय बटालियन के टीम कमांडेंट एम. कलैयारसन दीघा पूर्व मिदनापुर में मौजूद है। उन्होंने बताया, बारिश शुरू हो गई है इसे लेकर हम लोगों को माइकिंग के जरिए जागरूक कर रहे हैं। पर्यटकों को जवाद चक्रवाती तूफान से जुड़ी सावधानियां बरतने को कहा जा रहा है। NDRF के जवान लगातार तटीय क्षेत्र पर तैनात है।

.
calender
04 December 2021, 10:38 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो