PM मोदी ने संसदीय दल की बैठक में लिया हिस्सा

PM मोदी ने संसदीय दल की बैठक में लिया हिस्सा

Lalit Hudda
Lalit Hudda

आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और अन्य नेता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया। मीटिंग में PM मोदी ने अपने सभी सांसदों को नसीहत दी है कि वे सदन में मौजूद रहें और लोगों के हित में काम करें। साथ ही संसद न आने वाले सांसदों को फटकार भी लगाई।

READ MORE: राहत! 24 घंटो में कोरोना के 6,822 केस आए

संसद सत्र के दौरान आमतौर पर हर मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक होती है। हालांकि, पिछले सप्ताह बैठक नहीं हुई थी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने निलंबित 12 राज्यसभा सांसदों पर भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद कहा कि हमने समझाया कि उन्हें निलंबित क्यों करना पड़ा।

इससे पहले बैठक शुरू होने पर पीएम मोदी का सम्मान किया गया। यह सम्मान उन्हें 15 नवंबर (बिरसा मुंडा का जन्मदिन) को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का ऐलान करने के लिए मिला। यह पहली बार है जब पार्टी की संसदीय बैठक संसद कॉम्प्लेक्स के बाहर हो रही है।

.
calender
07 December 2021, 05:49 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो