दिल्ली के CM केजरीवाल ने प्रदूषण के खिलाफ 10 सूत्री "शीतकालीन कार्य योजना" की घोषित

दिल्ली के CM केजरीवाल ने प्रदूषण के खिलाफ 10 सूत्री "शीतकालीन कार्य योजना" की घोषित

Lalit Hudda
Lalit Hudda

नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रदूषण के खिलाफ 10 सूत्री "शीतकालीन कार्य योजना" की घोषणा की। बता दे, केजरीवाल ने एक डिजिटल प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्य योजना का शक्ति से पालन किया जाएगा। उनकी सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है।

केजरीवाल ने कहा कि, पहले किसान मजबूरी में पराली जलाते थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने किसानों के खेतों में सरकारी खर्च पर बायो डी-कंपोजर का छिड़काव कराने का फैसला किया है। इससे अब किसान पराली पर बायो डी-कंपोजर का छिड़काव कर खेतों में ही उसे गला कर खाद बना सकते हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली ने बायो डी-कंपोजर का सफल परीक्षण कर दूसरे राज्यों को भी इसके उपयोग का सुझाव दिया है। केजरीवाल ने कहा कि धूल जनित प्रदूषण को रोकने के लिए निर्माणाधीन इकाइयों पर सख्ती की गई है ताकि धूल जनित प्रदूषण को कम किया जा सके।

.
calender
04 October 2021, 11:58 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो