रेल मंत्री ने किया बड़ा एलान, पर्यटन को मिला बढ़ावा

रेल मंत्री ने किया बड़ा एलान, पर्यटन को मिला बढ़ावा

Lalit Hudda
Lalit Hudda

रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने रेल यात्रियों को दी नई सौगात मंगलवार को वैष्णव ने कहा कि इन ट्रेनो को निजी इलाके व IRCT द्वारा चलाया जाएगा।

रेल मंत्री वैष्णव के मुताबिक, लगभग 190 भारत गौरव ट्रेन आवंटित की गई हैं। भारत गौरव ट्रेन का संचालन निजी क्षेत्र और IRCT दोनों द्वारा किया जा सकता है, जबकि किराया टूर ऑपरेटर द्वारा तय किया जाएगा। वैष्णव ने कहा “हमने ‘भारत गौरव ट्रेनों के लिए लगभग 190 ट्रेनों का आवंटन किया है और 3033 कोचों की पहचान की गई है। 

रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि यह पूरी तरह से नया क्षेत्र है। यह नियमित ट्रेन सेवा नहीं है। भारत गौरव ट्रेनों के संचालन का मुख्य उद्देश्य देश में पर्यटन का बढ़ावा देना है। इन ट्रेनों का संचालन निजी क्षेत्र और आईआरसीटीसी दोनों के द्वारा किया जा सकेगा।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यात्री व माल गाड़ियों के बाद रेलवे तीसरे क्षेत्र के रूप में पर्यटन के लिए भारत गौरव ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। इन ट्रेनों के संचालन के लिए निजी क्षेत्र से आवेदन प्राप्त करने का काम मंगलवार से ही शुरू किया जा रहा है।

.
calender
23 November 2021, 11:52 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो