कांग्रेस सदस्यीय दल की बैठक में सोनिया ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस सदस्यीय दल की बैठक में सोनिया ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Lalit Hudda
Lalit Hudda

संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस की सदस्यीयता बैठक हुई। इस बैठ में शहीद किसानों, निलंबित सांसदों सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। सोनिया ने कहा कि आइए उन 700 किसानों का सम्मान करें जिन्होंने आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। मोदी सरकार किसानों और आम लोगों के प्रति असंवेदनशील है।

READ MORE: कोरोनाः देश में 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा नये मरीज

बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने आगे कहा कि हम सीमा मुद्दों पर संसद में पूर्ण चर्चा की मांग करते हैं। वहीं 12 सांसदों के निलंबन पर गांधी ने कहा कि यह अस्वीकार्य है। हम निलंबित सांसदों के साथ खड़े हैं।

सोनिया गांधी ने सीमा विवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा, हम सीमा मुद्दों पर संसद में पूर्ण चर्चा की मांग करते हैं बता दें कि इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं. कांग्रेस संसदीय दल की बैठक ऐसे वक्त पर हो रही है जब राज्यसभा के 12 सांसदों के शीतकालीन सत्र के दौरान निलंबन के चलते विपक्षी दलों की तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

.
calender
08 December 2021, 05:22 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो