संक्रमण को शुरुआत में ही रोकना हमारी प्राथमिकता पहले भी थी, आज भी यही रहना चाहिए:PM Modi

नई दिल्ली,देश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच आज का पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने अपने 2 मिनट के संबोधन में कहा कि संक्रमण को शुरुआत में ही रोकना हमारी प्राथमिकता पहले भी थी,आज भी यही रहने चाहिए।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

नई दिल्ली,देश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच आज का पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने अपने 2 मिनट के संबोधन में कहा कि संक्रमण को शुरुआत में ही रोकना हमारी प्राथमिकता पहले भी थी,आज भी यही रहने चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे वैज्ञानिक और विशेषज्ञ नेशनल और ग्लोबल स्थिति को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं, उनके सुझाव पर हमें pre-emptive, pro-active और collective approach के साथ हमे काम करना होगा। सभी योग्य बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण हमारी प्राथमिकता है इसके लिए पहले की तरह स्कूलों में विशेष अभियान चलाने की जरूरत होगी। टीचर्स और माता-पिता इसे लेकर जागरूक रहें, हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा।

उन्होंने आगे कहा,मार्च में हमने 12 -14 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू किया था।बीते दिन 6- 12 वर्ष के बच्चों को भी को-वैक्सीन टीका की अनुमति मिल गई है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश में लंबे समय के बाद आज स्कूल खुले हैं ऐसे में कोरोना केस के बढ़ने से परिजनों की चिंता बढ़ रही है। कुछ स्कूलों से बच्चों के संक्रमण होने की खबरें आ रही है। संतोष का विषय है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन का कवच मिल रहा है।

यह स्पष्ट है कि कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है। Ominicron और उसके Sub- variant किस तरह गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है यह यूरोप के देशों में देखा जा सकता है। बीते 2 वर्षों में कोरोना को लेकर यह हमारी 24 वीं मीटिंग है। कोरोना काल में जिस तरह केंद्र और राज्यों ने मिलकर काम किया है, उसने कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है।

calender
27 April 2022, 01:53 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो