NCP सुप्रीमो शरद पवार को जान से मारने की धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला

गुरुवार को एनसीपी के मुखिया शरद पवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और जल्द ही धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया। जब पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि, उसकी पत्नी एक एनसीपी कार्यकर्ता के साथ भाग गई थी।

Vishal Rana
Vishal Rana

गुरुवार को एनसीपी के मुखिया शरद पवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और जल्द ही धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया। जब पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि, उसकी पत्नी एक एनसीपी कार्यकर्ता के साथ भाग गई थी।

जिसके बाद गुस्से में आकर उसने शरद पवार को ही जान से मारने की धमकी दे डाली। धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने बिहार के पटना से गिरफ्तार किया। शख्स ने बताया कि, वो पिछले 10 साल से अपनी पत्नी के साथ पुणे में ही रह रहा था जहां उसकी पत्नी ने उसको छोड़कर एक एनसीपी कार्यकर्ता से शादी कर ली इसलिए उसको गुस्सा आया।

अदालत में पेश करने के बाद पुलिस ने फिलहाल उसको दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि उसने शरद पवार के दक्षिण मुंबई स्थित घर के फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी।

हालांकि इस पूरे मामले से शरद पवार का कोई लेना-देना नही है फिर भी शख्स ने उनको जान से मारने की धमकी दी। धमकी भरा फोन आने के बाद से पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी और एक दिन के अंदर ही धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब वह शख्स पुलिस की हिरासत में है।

ये खबर भी पढ़ें................

श्रद्धा मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा, पिता से मिला जंगल से मिली हड्डियों का DNA

calender
15 December 2022, 05:23 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो