उत्तराखंड शीतकालीन सत्र: CDS जनरल बिपिन रावत को दी गई श्रद्धांजलि

उत्तराखंड शीतकालीन सत्र: CDS जनरल बिपिन रावत को दी गई श्रद्धांजलि

Lalit Hudda
Lalit Hudda

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन गुरुवार को हेलीकाप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर सदन में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सदन में मंत्री और विधायक उनके साहस, शौर्य और कार्यों को याद कर रहे हैं।

इस मौके पर सदन के नेता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित मंत्री, विधायक मौजूद हैं। सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता बोल रहे हैं।

READ MORE: हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स दुर्घटनास्थल से बरामद, फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच

आज सदन करीब 11 बजे वन्दे मातरम् गान के साथ शुरू हुआ। इसके बाद सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भावुक मन से श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह देश के साथ उत्तराखंड के बड़ा आघात है। आपके साहसिक कार्य हमेशा याद आएंगे।

शीतकालीन सत्र के प्रथम दिवस पर आज सदन में प्रवेश करने से पूर्व उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, वन मंत्री हरक सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों ने सदन की गैलरी में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले मुख्यमंत्री धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और विधायक हरवंश कपूर ने बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के तसवीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

.
calender
09 December 2021, 07:01 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो