702 किसानों की मृत्यु का आंकड़ा हमने सरकार को भेज दिया है- किसान नेता, दर्शनपाल सिंह

702 किसानों की मृत्यु का आंकड़ा हमने सरकार को भेज दिया है- किसान नेता, दर्शनपाल सिंह

Lalit Hudda
Lalit Hudda

भले ही सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिए हो, लेकिन आंदोलन का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। किसानों का कहना है कि जब तक सरकार MSP पर नहीं बना देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं आज इन सब मुद्दों को लेकर किसानों ने एक बार फिर से महापंचायत की।

READ MORE: आज फिर होगी किसानों की महापंचायत, तय होगी आगे की रणनीति

बैठक में जाने से पहले किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने बताया, 702 किसानों की मृत्यु का आंकड़ा हमने सरकार को भेज दिया है। 5 नाम जो मांगे गए थे उसपर अभी फैसला नहीं हुआ है जो कमेटी बनी है उसके क्या अधिकार है, वो कैसे काम करेगी हमें इसका पता जबतक नहीं चल जाता तबतक हम निर्णय नहीं ले सकते।

वहीं बैठक से पहले राकेश टिकैत ने कहा, आज की बैठक में MSP, अजय मिश्रा टेनी, किसानों पर मुकदमें और किसानों का मुआवज़ा ये सभी मुद्दे शामिल हैं। भारत सरकार जब तक चाहेगी तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा।

.
calender
04 December 2021, 09:55 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो