score Card

साइना नेहवाल के बाद अब पहलवान दिव्या काकरान का तलाक, सोशल मीडिया पर छलका दर्द

अर्जुन पुरस्कार विजेता और अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिव्या काकरान ने पति सचिन प्रताप से तलाक लेने का ऐलान करते हुए इसे अपने जीवन का सबसे कठिन फैसला बताया है.

भारतीय कुश्ती की अंतरराष्ट्रीय सितारा और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित दिव्या काकरान ने अपने वैवाहिक जीवन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पति सचिन प्रताप सिंह से तलाक लेने की घोषणा करते हुए इसे अपने जीवन का सबसे कठिन और भावनात्मक अध्याय बताया.

हाल ही में साइना नेहवाल और परुपल्ली कश्यप के अलग होने की खबरों के बाद दिव्या काकरान का ये निजी फैसला खेल जगत में एक और चौंकाने वाली खबर बनकर सामने आया है. दिव्या ने इस कठिन दौर में अपने फैंस और परिजनों के समर्थन को अपने लिए संबल बताया.

ये मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक फैसला था – दिव्या काकरान

दिव्या काकरान ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा- ये मेरे जीवन के सबसे कठिन और भावनात्मक अध्यायों में से एक है. इसमें बहुत दर्द, चिंतन और त्याग शामिल था, जिसकी मैंने कभी कल्पना नहीं की थी. इस बारे में बोलना आसान नहीं था, लेकिन अपने चाहने वालों की वजह से मैं इसे साझा कर पा रही हूं. दिव्या ने ये भी कहा कि वो अब धीरे-धीरे इस कठिन दौर से उबर रही हैं और उन रास्तों पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं, जिनकी उन्होंने पहले कभी कल्पना नहीं की थी.

परिवार ने दिया पूरा साथ

अपने पोस्ट में दिव्या ने अपने माता-पिता और परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि इस फैसले में उन्हें हर कदम पर उनका साथ मिला. उनका ये मानना है कि जीवन में जो मोड़ हमें नहीं दिखते, वही हमारे धैर्य और शक्ति की असली परीक्षा लेते हैं.

तलाक से पहले एक साल का प्रेम, फिर शादी

दिव्या काकरान की शादी 21 फरवरी 2023 को मेरठ के जिम ट्रेनर सचिन प्रताप सिंह से हुई थी. दोनों 2022 से रिलेशनशिप में थे. शादी मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित एक रिसॉर्ट में हुई थी. हालांकि, ये वैवाहिक जीवन लंबे समय तक नहीं टिक पाया और अब तलाक की खबर ने उनके प्रशंसकों को चौंका दिया है.

कुश्ती में देश का मान बढ़ाने वाली दिव्या

मुजफ्फरनगर की रहने वाली दिव्या काकरान ने भारतीय कुश्ती में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने 2018 एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता था. 2022 में बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उन्होंने कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया. इसके बाद, 2023 में उन्हें अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नायब तहसीलदार पद पर पदोन्नति दी गई. इससे पहले वे रेलवे में टिकट परीक्षक (टीटी) के पद पर कार्यरत थीं. वर्तमान में वह नोएडा में तैनात हैं.

calender
15 July 2025, 08:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag