score Card

वायुसेना ने दी जानकारी: ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी, जल्द मिलेगा विस्तृत ब्योरा

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय वायु सेना (IAF) ने बड़ा बयान दिया है. सेना ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और आगे इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी जाएगी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पाकिस्तान से सीजफायर के बाद भारतीय वायुसेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ी जानकारी दी है. वायुसेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है, और इसके तहत निर्धारित सभी लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरे किए गए हैं. IAF ने यह भी कहा कि अभियान को पूरी जिम्मेदारी और सटीकता के साथ चलाया गया था, जो देश के हितों के अनुरूप था. हालांकि, ऑपरेशन अभी भी जारी है, और इसके बारे में अधिक जानकारी जल्द ही दी जाएगी. वायुसेना ने जनता से अफवाहों से बचने की अपील की और बिना पुष्टि की जानकारी न फैलाने की सलाह दी.

शनिवार (10 मई, 2025) को भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान की अपील पर दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू कर दिया गया था. हालांकि, पाकिस्तान ने इस सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर और अन्य क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोन को हवा में मार गिराया. रात करीब 10 बजे के बाद पाकिस्तान की तरफ से कोई नई गतिविधि नहीं देखी गई.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर के बारे में जानकारी दी. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि दोनों देशों ने आपसी सहमति से सीजफायर पर सहमति बनाई है, और अमेरिका को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उसने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में मदद की. इसके बाद, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की जानकारी दी.

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और ट्वीट कर बताया कि भारत और पाकिस्तान ने गोलाबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी दृढ़ और अडिग नीति को लगातार बनाए रखेगा और इसे आगे भी जारी रखेगा.

calender
11 May 2025, 02:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag