एक अधूरी यात्रा! पति से मिलने लंदन जा रही एक नवविवाहिता, प्लेन हादसे में अधूरा रह गया मिलन
12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 242 लोगों की मौत की आशंका है. आग का भयंकर गोला बना यह हादसा कई परिवारों की खुशियाँ और सपने निगल गया. राजस्थान की खुशबू राजपुरोहित जैसी कई भावनात्मक कहानियाँ सामने आई हैं.

गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में करीब 240 जिदगियों को एक साथ खत्म कर दिया. इस घटना के बाद पूरा देश स्तब्ध है. लोग हैरान हैं और पीड़ितों के परिजन अपनों के शवों की पहचान करने के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं. इस बीच इस त्रासदी में कई भावनात्मक कहानियां भी सामने आईं.
खुशबू राजपुरोहित की अधूरी यात्रा
राजस्थान के बालोतरा जिले के अराबा गांव की रहने वाली खुशबू राजपुरोहित भी इस विमान में सवार थीं. कुछ महीने पहले ही उसकी शादी लंदन में पढ़ाई कर रहे मनफूल सिंह से हुई थी. शादी के बाद वह पहली बार अपने पति से मिलने जा रही थी, लेकिन यह मुलाकात अब कभी नहीं हो पाएगी. खुशबू, मदन सिंह राजपुरोहित की बेटी थीं, और उनके निधन की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
ईंधन से भरा विमान बना आग का गोला
बताते चलें कि इस विमान में लगभग 80 से 90 टन अत्यधिक ज्वलनशील विमानन ईंधन भरा गया था. जैसे ही यह नीचे गिरा, एक विशाल नारंगी आग के गोले में बदल गया, जिसकी लपटें शहर की छतों पर घंटों तक दिखाई देती रहीं. हादसा इतना भीषण था कि मीलों दूर से उसका धुआं और आग नजर आ रही थी.
राजस्थान के कई लोग हादसे में शामिल
इस दुर्घटना में राजस्थान से कुल 11 लोग सवार थे. इनमें से दो युवक ब्रिटेन में शेफ की नौकरी करने जा रहे थे, जबकि एक मार्बल व्यवसायी के बेटे और बेटी ने भी इस हादसे में जान गंवा दी. इस हादसे ने न सिर्फ परिवारों को तोड़ दिया, बल्कि कई सपनों और भविष्य की योजनाओं को भी समाप्त कर दिया.
कैसे हुआ हादसा?
विमान ने टेकऑफ के कुछ ही समय बाद 825 फीट की ऊंचाई हासिल की थी, तभी अचानक वह ऊंचाई खोने लगा और नियंत्रण से बाहर हो गया. चश्मदीदों के मुताबिक, पायलट ने अंतिम क्षणों में यह कहते हुए चेताया कि सब कुछ शांत हो जाएगा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. विमान ज़मीन से टकराया और भीषण विस्फोट के साथ जलने लगा.
एयर इंडिया की प्रतिक्रिया
एयर इंडिया ने इस हादसे को "अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण" करार देते हुए पीड़ित परिवारों को सूचना देने और सहायता प्रदान करने के लिए एक विशेष हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है. एयरलाइन ने यह भी कहा कि वह जांच एजेंसियों को पूर्ण सहयोग दे रही है.
आपको बता दें कि 12 जून 2025 को लंदन के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था, जिसमें कोई स्टॉपओवर नहीं था और यह सीधी 10 घंटे की लंबी उड़ान पर था. विमान ने दोपहर 1:38 बजे टेकऑफ किया और महज कुछ मिनटों बाद शहर के मेघानी नगर क्षेत्र में घनी आबादी के ऊपर गिर पड़ा. हादसे में विमान पूरी तरह जलकर राख हो गया और उसमें मौजूद सभी 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत की आशंका जताई गई है.


