'गुडबाय इंडिया...', एयर इंडिया प्लेन क्रैश से पहले ब्रिटिश यात्री का इमोशनल पोस्ट हुआ वायरल
अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 गुरुवार को टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 242 लोग सवार थे.

अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 गुरुवार दोपहर एक दुर्घटना का शिकार हो गई. विमान ने जैसे ही उड़ान भरी, कुछ मिनटों बाद ही ये हादसा हो गया. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे. ये हादसा विमान के टेक-ऑफ के कुछ ही समय बाद हुआ और विमान के एक ब्रिटिश यात्री जेमी रे मीक ने इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जो अब वायरल हो रहा है.
जेमी ने इस वीडियो में भारत को अलविदा कहा था और उसकी ये पोस्ट अब दुर्घटना से कुछ मिनट पहले की एक कड़वी याद बन चुकी है. उनके इस पोस्ट में उनकी मुस्कान और खुशी के पल थे, लेकिन ये पल उनके लिए आखिरी हो गए.
जेमी रे मीक का आखिरी वीडियो
जेमी रे मीक एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 में सवार 53 ब्रिटिश नागरिकों में से एक थे. उन्होंने उड़ान भरने से पहले अहमदाबाद हवाई अड्डे पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो में जेमी कहते हैं कि हम हवाई अड्डे पर हैं और बस बोर्डिंग कर रहे हैं. गुडबाय इंडिया, लंदन के लिए 10 घंटे की उड़ान पर वापस जा रहे हैं. इसके बाद वो एक और व्यक्ति से बात करते हुए कहते हैं, मेरा सबसे बड़ा सबक ये है कि अपने साथी के साथ धैर्य ना खोएं. फिर वे हल्के-फुल्के अंदाज में मुस्कुराते हुए कहते हैं- खुशी से, खुशी से, खुशी से शांत होकर वापस जा रहे हूं.
British tourist on the doomed #AirIndia flight pic.twitter.com/KSfkViNFCd
— The Third Worlder (@JittasGoneWild) June 12, 2025
विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना
गुरुवार दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद, फ्लाइट AI 171 का संपर्क एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से टूट गया. विमान अचानक नीचे गिरने लगा और देखते ही देखते ये दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट ने मेडे कॉल किया था, लेकिन इसके बाद कोई भी जवाब नहीं मिला. इस घटना ने देश और दुनिया को गहरे सदमे में डाल दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शोक संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा- अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि इस घटना में प्रभावित लोगों की मदद के लिए मंत्री और अधिकारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं.


