score Card

'हम आगे नहीं जाना चाहते': एयर इंडिया फ्लाइट AI-315 की इमरजेंसी वापसी का ऑडियो वायरल

एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 315 को उड़ान के लगभग 90 मिनट बाद तकनीकी खराबी के कारण हांगकांग लौटना पड़ा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI-315 को उड़ान भरने के लगभग 90 मिनट बाद तकनीकी खराबी के संदेह पर हांगकांग लौटना पड़ा. यह घटना सोमवार की सुबह हुई, जब विमान ने हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. उड़ान के दौरान संभावित तकनीकी समस्या सामने आने पर पायलट ने एहतियातन विमान को वापस मोड़ने का निर्णय लिया.

पायलट और ATC के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सार्वजनिक

पायलट और हांगकांग एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सार्वजनिक हुआ है, जिसमें पायलट स्पष्ट रूप से कहते हैं कि हम आगे नहीं जाना चाहते. इस बयान से यह संकेत मिलता है कि पायलट ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उड़ान को बीच में रोकने का फैसला किया. विमान की सुरक्षित लैंडिंग हांगकांग हवाई अड्डे पर करवाई गई.

यह फ्लाइट बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर मॉडल थी. वहीं, विमान मॉडल जो 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 241 यात्रियों की मृत्यु हो गई थी. इस ताज़ा घटना के बाद एयर इंडिया और विमान निर्माता कंपनी बोइंग के विमानों की तकनीकी विश्वसनीयता पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं.

ऑनलाइन ट्रैकर Flightradar24 के मुताबिक, फ्लाइट ने सुबह लगभग 9:30 बजे (भारतीय समयानुसार) उड़ान भरी और 90 मिनट बाद लौट आई. एयर इंडिया ने इस घटना को ‘तकनीकी कारणों से उठाया गया सावधानीपूर्ण कदम’ बताया है. 

विमान यात्रियों और एविएशन विशेषज्ञों के बीच चिंता

यह घटना उस समय सामने आई है जब बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान की एक अन्य उड़ान ब्रिटिश एयरवेज की चेन्नई जाने वाली फ्लाइट को भी तकनीकी खामी के चलते लंदन लौटना पड़ा. इन लगातार घटनाओं ने विमान यात्रियों और एविएशन विशेषज्ञों के बीच चिंता बढ़ा दी है.

calender
16 June 2025, 04:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag